जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: मंगलवार को आरआर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणयमनु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में गत 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित हुई 44वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अंश डबास ने 10 मीटर एयर राइफल में अंडर 14, अंडर 17 तथा टीम वर्ग में 400 में से 390 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होने अंश डबास के शानदार प्रदर्शन पर उसे मेडल तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर संजय शर्मा 9759259084