नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नए साल की शुरुआत के साथ 51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट ने दर्शकों को कुछ रोमांचक बदलावों और टकरावों का गवाह बनाया। इस लिस्ट में कुछ पुराने और नए शो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आइए जानते हैं कि कौन से शो का बोलबाला रहा और किसकी टीआरपी गिरी।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रहा पहले स्थान पर
पिछले साल जुलाई महीने में स्मृति ईरानी स्टारर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने टीवी पर पच्चीस साल बाद वापसी की। यह सीरियल पहले हफ्ते से ही टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा, साथ ही इसने बचे हुए साल में भी टॉप 5 में अपने लिए जगह बनाए रखी। 51वें हफ्ते में यह सीरियल अव्वल रहा, इसे 2.2 की टीआरपी मिली है। इसकी वजह है कि सीरियल में इन दिनों बहुत ट्विस्ट आ रहे हैं। लीड कैरेक्टर तुलसी और मिहिर एक-दूसरे दूर हो चुके हैं।
‘अनुपमा’ सीरियल रहा दूसरे स्थान पर
51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ को दूसरा स्थान मिला है। इसकी टीआरपी 2.1 रही है। जबकि पिछले साल यह सीरियल हर हफ्ते टाॅप पर बना रहा, कभी-कभी ही ऐसा हुआ कि यह खिसककर नीचे आया हो।
टॉप 5 में कई और सीरियल्स ने बनाई जगह
साल के आखिरी हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में कई और सीरियल्स ने जगह बनाई है। इसमें ‘उड़ने की आशा’ और ‘तुम से तुम तक’ को 1.9 की टीआरपी मिली है। यह सीरियल एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। ‘उड़ने की आशा’ तीसरे नंबर पर, ‘तुम से तुम तक’ चौथे नंबर पर रहा है। वहीं पांचवें नंबर पर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रहा।
‘लाफ्टर शेफ 3’ की टीआरपी रही कम
इन दिनों एक रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ भी टीवी पर आ रहा है। इस शो की टीआरपी काफी कम रही। 51वें हफ्ते में इसे 1.4 टीआरपी मिली है। इस शो को भारती सिंह होस्ट करती थीं, हाल ही में वह दूसरी बार मां बनी हैं। इस वजह से इस शो से ब्रेक ले चुकी हैं।

