जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका को लेकर आज चर्चा है और वो अपना जन्मदिन मना रही है। इसी वजह से बीती रात से लगातार इस नन्ही सी परी के लिए कई लोग जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं। लेकिन इस वक्त अभिनेत्री ने एक पोस्ट किया है जिसमें उनके साथ वामिका नजर आ रही है। जी हां, वामिका को अनुष्का ने गोद में लिया हुआ हैं और प्यार लुटाती हुई दिख रहीं हैं।
इस पोस्ट को साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा है, ”दो साल पहले मेरा दिल खुला हुआ था।” जैसे ही उनका ये पोस्ट सामने आया फैंस लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि वामिका आज दो साल की हो गई हैं और अक्सर उनकी तस्वीरें चर्चा में रहती है।
नीति मोहन ने किया बर्थडे विश
अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए विराट कोहली ने एक हार्ट इमोजी साझा की है। इसके अलावा साक्षी धोनी ने भी हार्ट इमोजी साझा की है। नीति मोहन लिखती हैं, ”दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं वामिका, ढेर प्यार और आशीर्वाद।” गौहर खान और तृप्ति डिमरी जैसी अदाकारों ने भी वामिका को जन्मदिन पर विश किया है।
बता दें कि विराट कोहली ने बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ एक शतक मारा था और इस दिन इंडिया मैच जीती थी। फैंस इसको विराट कोहली की तरफ से वामिका को गिफ्ट के तौर पर देख रहे हैं। अनुष्का शर्मा इस वक्त कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं और लगातार काम कर रहीं हैं। उनको एक ऐसा प्रोजेक्ट की तलाश है जिससे उनकी वापसी दमदार हो।
चकदा एक्सप्रेस में दिखेंगी अनुष्का शर्मा
कुछ समय से लगातार खबरें हैं कि अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की बायोपिक कर रहीं हैं जिसका नाम चकदा एक्सप्रेस है। अनुष्का ने इसके लिए काफी तैयारी की है और लगातार झूलन गोस्वामी के साथ समय भी गुजारा है। वो इसके पहले भी कई तरह के चैलेंजिंग रोल कर चुकी हैं।