Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअपाचे सवार बदमाशों ने की मां-बेटे से लूटपाट

अपाचे सवार बदमाशों ने की मां-बेटे से लूटपाट

- Advertisement -
  • नकदी, सोने के कुंडल लूटे, विरोध करने पर किया घायल

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: कड़ाके की ठंड के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो चले हैं। अभी जहां पांच दिन पहले राइट्स अलावा माइनर पर दंपति के साथ लूट का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी कि शुक्रवार की रात पुरा महादेव से गांव लौट रहे एक युवक व उसकी मां से बदमाशों ने हथियारों के बल पर नकदी व सोने के कुंडल, मोबाइल आदि लूट लिये। वारदात का विरोध करने पर युवक को बदमाशों ने घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।

घटना के संबंध में नीरज शर्मा निवासी गांव गोटका थाना सरूरपुर ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने एक रिश्तेदार के हुई मौत के मामले में बागपत जिले के बुढ़सैनी गांव गया था। जहां से मां सावित्री देवी के साथ में बाइक पर वापस गांव लौट रहा था। इस दौरान जब वह पुरा महादेव से उकसिया गांव के बाग के पास पहुंचे तो अचानक पीछे से अपाचे सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। हथियारों के बल पर डरा धमकाकर नीरज से नौ हजार रुपये की नकदी व मां सावित्री देवी से सोने के कुंडल, टॉप्स व अंगूठी आदि लूट ली।

पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने हमला करके घायल कर दिया। लूटपाट के शिकार युवक नीरज शर्मा ने बताया कि बदमाश तमंचे व धारदार हथियार लिए हुए थे। वारदात के बाद बदमाश वापस पुरा महादेव मार्ग की ओर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट की घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। सरेराह हुई वारदात को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। इस संबंध में प्रभारी रामकुमार कुंतल ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस ने पांच घंटे में चोरी की बाइक के साथ दबोचा

मोदीपुरम: पल्हैड़ा फ्लाईओवर के नीचे से आसिफ निवासी सरधना की बाइक स्प्लेंडर प्लस चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसमें पीड़ित आसिफ द्वारा पल्लवपुरम पर मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें एसआई अंकित वर्मा, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल मांतेंद्र सिंह थाना पल्लवपुरम द्वारा अवितेश पुत्र ओमपाल निवासी डबल स्टोरी फेज-टू को चेकिंग के दौरान उसी चोरी की बाइक के साथ पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। चोर बाइक की नंबर प्लेट हटाकर वही बाइक चला रहा था। पुलिस और भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।

नौचंदी पुलिस ने गैंगस्टर मे एक पकड़ा

मेरठ: नौचंदी पुलिस ने गैंगस्टर में एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक का नाम गौरव निवासी गंगानगर है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया गौरव सिविल लाइन थाने में लूट का अभियुक्त है। उसने एक डाक्टर के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।

भावनपुर पुलिस ने तमंचे के साथ दबोचा युवक

मेरठ: भावनपुर पुलिस ने ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद नदी के पास से एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने युवक के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिं ग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम वहाब पुत्र बाबू निवासी ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद बताया। थाना भावनपुर प्रभारी आनन्द गौतम ने बताया कि वहाब पहले से जानलेवा हमले की धारा में एक मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस ने वहाब को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments