जनवाणी ब्यूरो।
मेरठ। मेरठ के मुल्तान नगर के अरनव कुमार का नाम मंगलवार को एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसमें अरनव को ग्रैंडमास्टर की उपाधि से नवाजा गया।
दरअसल इससे पहले अरनव का नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका हैं। अरनव कुमार ने 1 मार्च 2020 को दिल्ली में आयोजित छठी हिन्दूस्तान हॉफ मैराथन में अंडर-6 कैटगेरी में पांच किमी की दौड़ 21 मिनट 57 सेकेंड में पूरी कर जार्जिया के खिलाड़ी जेम्स रीड का रिकॉर्ड 24 मिनड 8 सेकेंड को तोड़ा था। रीड ने पांच किमी का यह रिकॉर्ड 2014 में बनाया था।
अरनव के कोच सीपी यादव ने बताया कि अरनव कुमार मिल्खा सिंह को अपना आर्दश मानते है और उन्हीं की तरह देश का नाम दुनिया में रोशन करना चाहते हैं।