- बंगाल के कारीगर को दो सुनारों ने आभूषण बनाने के लिए दिया था सोना
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर सराफा बाजार में सोने-चांदी के आभूषण बनाने वाला वेस्ट बंगाल का एक कारीगर दो सुनारो का 400 ग्रा. सोना लेकर फरार हो गया। दोनों सुनारो ने कारीगर को आभूषण बनाने के लिए सोना दिया था। आरोपी कारीगर को खूब तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं लग सका तो रविवार को पीड़ित सुनार ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है। सीओ ने आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर सराफा स्थित शिव शंकर मार्केट में संजीव रस्तोगी पुत्र गंगाशरण रस्तोगी की शॉप है। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को उन्होंने व उनके एक साथी ठठेरवाड़ा के रहने वाले अभिषेक रस्तोगी पुत्र सुधीर रस्तोगी ने बंगाली कारीगर समीर सानकी पुत्र गंगाशरण सानकी को आभूषण बनाने के लिए 400 ग्राम सोना दिया था। समीर सानकी वेस्ट बंगाल के जिला हुगली के गांव किशोरपुर का रहने वाला है।
वह सराफा बाजार में लंबे समय से आभूषण बना रहा है। संजीव रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने समीर से 29 जनवरी को आभूषण देने के लिए कहा था। तय समय पर वह शनिवार को समीर सानकी के पास पहुंचे तो वह नहीं मिला। इसके बाद उसके दोस्तों व अन्य मिलने वालों से पूछताछ की तो सभी ने उसके बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन लोगों ने फोन पर संपर्क किया तो वह भी बंद मिला।
इसके बाद उन लोगों ने समीर सानकी को शहर से बाहर ठिकानों पर भी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। रविवार को संजीव रस्तोगी व अभिषेक रस्तोगी ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी कारीगर समीर सानकी के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, शहर सराफा बाजार के सोना-चांदी आभूषण व्यापार संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने बताया कि यहां बंगाली व मराठी कारीगर काम करते हैं।
कारोबारी केवल भरोसे के आधार पर ही माल देते हैं। उनकी पूरी जानकारी भी जुटाई, इसके बावजूद तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी यह कारीगर व्यापारी को चुना लगाकर फरार हो जाते है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि 400 ग्राम सोना चोरी की तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
100 ग्राम सोना लेकर कारीगर फरार
गढ़ रोड स्थित वैशाली कॉलोनी के रहने वाले कमल चड्ढा ने रविवार को देहली गेट थाने में तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है कि शनिवार को उन्होंने सराफा बाजार में विक्की कारीगर को आभूषण बनाने के लिए 100 ग्राम सोना दिया था और रविवार को ही आभूषण तैयार करने के लिए कहा था। कमल चड्ढा रविवार को अपने आभूषण लेने के लिए कारीगर विक्की के पास पहुंचे, लेकिन वह अपनी दुकान पर नहीं मिले।
जिसके बाद उन्होंने विक्की को आसपास में तलाश किया और उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका और मोबाइल भी बंद मिला। इसके बाद वह ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी, लेकिन मामला देहली गेट थाना क्षेत्र का होने पर पुलिस ने सराफ कमल चड्ढा को देहली गेट थाने भेज दिया, जहां पर उन्होंने विक्की के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।