Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

जी-20 सम्मेलन होने वाली अध्यक्षता की बैठक में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले होने वाली बैठकों की तैयारी की समीक्षा के लिए बुधवार को एलजी की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में उपराज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री समेत दिल्ली के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। एलजी की अगुवाई में सड़कों के नवीनीकरण, खासतौर पर आईजीआई एयरपोर्ट, रिंग रोड और रेडियल सड़कें, यमुना बैंक पर बांसेरा की स्थापना के साथ साथ नजफगढ़ नाला, असोला भाटी माइंस और रोशन आरा उद्यान सहित जल निकायों का कायाकल्प शामिल है।

यह पहला मौका होगा जब मुख्यमंत्री और आप सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन के संबंध में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बैठक एलजी कार्यालय में दिन में 11 बजे होगी। भारत ने आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी और भारतीय अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम – एक पृथ्वी, एक परिवार,एक भविष्य ‘ के रूप में पहले ही सामने आ गई थी। यह दुनिया के सामने आने वाली तत्काल वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक रूप से जवाब देने के भारत के आदर्श वाक्य को दर्शाता है।

सम्मेलन के मद्देनजर एलजी कार्यालय की ओर से शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिहाज से कई कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के तहत ही कई सड़कों को चमकाया जाना है। जल-संसाधनों को भी दुरुस्त किया जाएगा। यह बैठक पिछले सप्ताह सभी राज्यपालों, उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक के मद्देनजर हो रही है। पीएम ने उस बैठक में सभी से अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आग्रह किया था।

पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने इस चर्चा के लिए की वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग

इससे पहले 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की G-20 अध्यक्षता से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत की G-20 अध्यक्षता पूरे देश की है और यह देश की ताकत दिखाने का एक अनूठा अवसर है। प्रधानमंत्री ने टीमवर्क के महत्व पर जोर दिया और विभिन्न आयोजनों में राज्यों व केद्रशासित प्रदेशों के सहयोग की मांग की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Weather: दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, यूपी में बारिश, राजस्थान में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Share Market: शेयर बाजार की हरियाली के साथ शुरूआत,सेंसेक्स 500 अंक,निफ्टी 112.85

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: वन्य जीव विहार में रुकता नजर नहीं आ रहा अतिक्रमण

जनवाणी संवाददाता |हस्तिनापुर: वन आरक्षित क्षेत्र हस्तिनापुर के वन्य...

Somvar Ke Upay: सोमवार के दिन करें ये उपाय, महादेव की कृपा से चमकेगी किस्मत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img