- मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एडिशनल एसपी ने रात के समय कोतवाली का निरीक्षण कर कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव एवं साफ-सफाई जायजा लिया। इस दौरान नगर के व्यापारियों से एएसपी ने मतदान करने की अपील की।
आगामी 2022 विाानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार की रात एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी ने गुंडा एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी सहित संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की सूची का बारीकी से निरीक्षण तथा कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव तथा साफ-सफाई के निर्देश दिए।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान को एएसपी ने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, संपूर्ण शस्त्र लाइसेंसों को कोतवाली में जमा कराने एवं संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों पर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद एएसपी ने व्यापार मंडल के नगर अयक्ष अनिल कुमार गुप्ता सहित नगर के कुछ व्यापारियों को कोतवाली में बुलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में सब लोगों के द्वारा मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बल पुलिस व पीएसी की हर स्तर पर व्यवस्था की गई हैं।
सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर पहले मतदान करना हैं फिर जलपान। तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। वहीं एएसपी ने व्यापारियों से कहा कि कहीं कोई गडबड़ी की जानकारी मिले तो तुरंत कोतवाली प्रभारी को सूचित करें।