Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

विधानसभा निर्वाचन के लिए 10 प्रेक्षक जनपद में पंहुचे

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर:  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर अर्चना द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष कराये जाने के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये है, जो जनपद में पधार चुके है।

जिले की 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 10 प्रेक्षकगणों जिसमें से 07 सामान्य प्रेक्षक, 02 व्यय प्रेक्षक तथा 01 पुलिस प्रेक्षक को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने माननीय प्रेक्षकगणों के नाम, मोबाईल नम्बर, प्रवास स्थान, लाइजन आॅफिसर आदि के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 01-बेहट विधानसभा के लिए प्रेक्षक घनश्याम दास लैण्डलाईन नम्बर 0132-2700013, मोबाइल नम्बर 7668077398 प्रवास स्थान सर्किट हाउस सहारनपुर तथा इनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र नाथ सिंह 9415614852 एवं संदीप सिंह 9560526499 लाइजन अधिकारी नियुक्त किये गये है।

इसी प्रकार 02-नकुड विधानसभा के लिए प्रेक्षक रामकुमार सिंह लैण्डलाईन नम्बर 0132-2700002, मोबाइल नम्बर 7668643211 प्रवास स्थान आईटीसी गैस्ट हाउस तथा इनके साथ संयुक्त निदेशक/खनन अधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार दास 8887534814 एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार 9759596677 लाइजन अधिकारी नियुक्त किये गये है।

03-सहारनपुर नगर एवं 04-सहारनपुर विधानसभा के लिए प्रेक्षक सी.मुरूगन लैण्डलाईन नम्बर 0132-2700012, मोबाइल नम्बर 7505402165 प्रवास स्थान सर्किट हाउस तथा इनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शुक्ला 8630413738, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महावीर सिंह प्रेमी 8077683870 एवं जिला आबकारी अधिकारी वरूण कुमार 9454465659 लाइजन अधिकारी नियुक्त किये गये है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 05-देवबन्द विधानसभा के लिए प्रेक्षक जगदीश शर्मा लैण्डलाईन नम्बर 01336-222001, मोबाइल नम्बर 7983823944 प्रवास स्थान पीडब्ल्यू डी गैस्ट हाउस देवबन्द तथा इनके साथ असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर भवन मैनेजर चौरसिया 7235001706 एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामजीत सिंह 7055281738 लाइजन अधिकारी नियुक्त किये गये है।

06-रामपुर मनिहारान विधानसभा के लिए प्रेक्षक डॉ0 एन0 सुब्बैयॉ लैण्डलाईन नम्बर 0132-2970874, मोबाइल नम्बर 7017457858 प्रवास स्थान शुगर मिल्स गैस्ट हाउस नानौता तथा इनके साथ वैज्ञानिक सहायक नागेन्द्र मणि त्रिपाठी 9411213506 एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार गुप्ता 9453391693 लाइजन अधिकारी नियुक्त किये गये है।

07-गंगोह विधानसभा के लिए प्रेक्षक मुदावन्तु एम0 नायक लैण्डलाईन नम्बर 0132-2700007, मोबाइल नम्बर 6396619463 प्रवास स्थान आईटीसी गैस्ट सहारनपुर तथा इनके साथ सहायक अभियन्ता जहीर अब्बास 7880364753 एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह 7060555567 लाइजन अधिकारी नियुक्त किये गये है ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

साहस और मुक्ति

बुद्ध एक गांव में ठहरे थे। उस राज्य के...
spot_imgspot_img