Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

मामूली कहासुनी पर हमला, एक युवक की मौत

  • पुलिस सही समय पर पहुंचती तो बच सकती थी युवक की जान
  • हमले में तीन महिलाएं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: खादर क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष के पांच लोगों ने लाठी-डंडों व सरियों से दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। जिसमें तीन महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम कोसूचना देने के बाद नहीं पहुंचने पर ग्रामीण घायलों को लेकर थाने पहुंचे, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया।

चिकित्सक ने एक युवक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है।

11 6

थाना क्षेत्र के गांव नीमका निवासी महाराज सिंह के भाई ऋषिराम के पौत्र विकास की दो दिन पूर्व शादी हुई थी। इस दौरान महाराज सिंह व ब्रजपाल के बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। मामले में गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। शनिवार देर रात विकास, छोटे पुत्र ब्रजपाल, सौरभ, गौरव पुत्र श्रीपाल तथा अंशुल पुत्र सूरजपाल लाठी-डंडों, सरियों तथा धारदार हथियारों से लैस होकर महाराज सिंह के घर में घुसकर हमला बोल दिया।

पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में महाराज सिंह, पत्नी कुसुम, पुत्र हितेश, पुत्री निशा, पुत्रवधु अंशु गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व थाना पुलिस को दी, लेकिन काफी देर बाद तक भी जब पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण बाइकों द्वारा घायलों को थाने लेकर पहुंचे, घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया।

जहां चिकित्सक ने 18 वर्षीय हितेश की हालत चिंताजनक होने पर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

12 6

मृतक के पिता महाराज सिंह ने गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है। मृतक हितेश पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से पिता महाराज सिंह, मां कुसुम एवं अन्य परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जबकि हत्यारोपी घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए।

पुलिस की लापरवाही से गई जान

शनिवार की देर रात गांव के पांच लोगों ने महराज सिंह के घर पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोलकर तीन महिलाएं सहित पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची, अगर पुलिस सही समय पर घटनास्थल पर पहुंच जाती तो घायल युवक हितेश को सही समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

कैंटर से टकराकर युवक की मौत

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शॉप्रिक्स मॉल के पास दोस्तों के साथ पैदल जा रहे युवक की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेंद्र उपाध्याय है। मृतक ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शिवपुरम का रहने वाला बताया गया।

ब्रह्मपुरी नाले में मिला युवक का शव

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र ओडियन नाले में युवक का शव मिलने पर आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। उधर, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नाले में पन्नी निकाल रहा था। जिसके बाद उसका पैर फिसला ओर वह अंदर डूब गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img