Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

Honda CB350 Retro Classic Launched: रॉयल एन​फील्ड को टक्कर देगी ये होंडा न्यू बाइक, यहां जानें इस मोटरसाइकिल में क्या है खास?..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारत में होंडा कंपनी ने रॉयल एनफील्ड बुलेट को मात देने के लिए एक बाइक लॉन्च की है। बताया जा रहा है कि, होंडा ने अपनी CB350 रेट्रो क्लासिक की। जिसकी कीमत 1.99 लाख बताई जा रही है। यह रॉयल एनफील्ड से मिलती जुलती दिखाई देती है। जिसके बाद कयास लग रहे है कि यह बुलेट से ज्यादा बेहतर है।

रिपोर्ट्स के ​मुताबिक, बीते दिन यानि शुक्रवार को होंडा ने यह मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी। दरअसल, कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो में लॉन्च किया है। डीएलएक्स प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख बताई जा रही है।

इस मोटरसाइकिल में यह है खास?

होंडा की CB350 का डिज़ाइन इसकी प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड क्लासिक और बेनेली इम्पीरियल 400 के मिश्रण जैसा दिखता है। हालांकि, यह बाइक हर पहलू में होंडा है।

मोटरसाइकिल में एक नए डिजाइन वाले टैंक के साथ नई सीट और एक पीशूटर एग्जॉस्ट है, जो इसे एक रेट्रो क्लासिक लुक देता है। वहीं, एलॉय व्हील से लैस टायरों में आगे और पीछे की तरफ दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक मिलती है।

इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर भी शामिल हैं।

कितने हैं इंजन?

इस मोटरसाइकल में 346cc का इंजन दिया गया है। यह सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 21bhp और 29Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 5-स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

साथ ही इसका इंजन BSVI OBD2-B मानक के अनुरूप है, जबकि इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल भी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img