जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: पूर्व प्रांत संयोजक बजरंग दल विकास त्यागी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रेलवे भूमि पर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पत्र में कहा है कि रेलवे पटरियों, स्टेशनों और अन्य रेलवे संपत्तियों पर अवैध कब्जा तेजी से बढ़ रहा है।
इन कब्जाधारियों द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों से लेकर पक्के भवनों का निर्माण किया गया है, वहीं कई स्थानों पर मजार, दरगाह और मस्जिदों का भी निर्माण किया गया है।विकास त्यागी ने चेतावनी दी है कि इन अवैध कब्जाधारियों में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य घुसपैठिए भी शामिल हो सकते हैं, जिससे न केवल सुरक्षा को खतरा है बल्कि राजस्व को भी भारी हानि हो रही है। उन्होंने पत्र में रेलवे के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए उनसे तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में इस प्रकरण को अति गंभीर बताया गया है और अनुरोध किया गया है कि रेलवे भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

