- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हरीश के कार्यकाल में उत्तराखंड को हुआ भारी नुकसान
जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि हरीश रावत कार्यकाल में हुए घोटालों की त्रिवेंद्र सरकार को विस्तृत जांच कराने चाहिए। उन्होंने कहा है कि हरीश रावत के कार्यकाल में माफिया वाद बड़ा और जिस कारण उत्तराखंड देव भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विभिन्न प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यकाल में उत्तराखंड को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचा है।इसी दौरान तमाम खनन शराब और भूमाफिया उत्तराखंड में प्रवेश कर गए और उन्होंने राज्य की संपदा को भारी क्षति पहुंचाई।
उन्होंने कहा है कि त्रिवेंद्र सरकार को हरीश रावत कार्यकाल में हुए सभी घोटालों की जांच करानी चाहिए। ताकि जनता के सामने सच सामने आ सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज जो त्रिवेंद्र सरकार खनन शराब माफिया पर अंकुश कस रही है तो इसी कारण हरीश रावत खेमे में बौखलाहट मची हुई है।
सरकार का ध्यान बांटने के लिए वह है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ तरह तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में ने तो किसानों को न्याय मिला और ना ही आम व्यक्ति को। हरीश रावत कार्यकाल का रुका हुआ गन्ने का बकाया भुगतान त्रिवेंद्र सरकार को करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने मिल मालिकों से सांठगांठ बनाए रखी। जिस कारण किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान लंबित हो गया और खेती बाड़ी का विकास थम गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अह्वान किया गया है कि वह हरीश रावत के कार्यकाल में हुई तमाम गड़बड़ियों को उजागर करें और जनता को बताएं कि पूर्व मुख्यमंत्री ने किस तरह से उत्तराखंड में माफिया वाद को बढ़ावा दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी टीम में शामिल लोगों की निगाह फिर से राज्य की संपदा पर है लेकिन बिल्ली के भाग्य से छींका टूटने वाला नहीं है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मंसूबे पूरे नहीं हो सकेंगे उन्हें प्रदेश की जनता अब पूरी तरह रिजेक्ट कर चुकी है। उनके नाम को लेकर कांग्रेस में भी जबरदस्त अंतर्विरोध है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के अच्छे कार्यों से आम जनता खुश है। उन्होंने भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग शिविर की सफलता पर जिला व मंडल संगठनों को बधाई दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत रानीपुर विधायक आदेश चौहान के आवास पर भी पहुंचे। जहां पर विधायक और उनके परिजनों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।