Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

WhatsApp Scam: सावधान! WhatsApp पर धुंधली फोटो के बहाने चल रहा बड़ा स्कैम, एक क्लिक और सब कुछ हो सकता है बर्बाद!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।साइबर ठगी के मामले हर दिन नए रूप लेकर सामने आ रहे हैं और अब “ब्लर इमेज स्कैम” WhatsApp पर काफी तेजी से फैल रहा है। इस स्कैम के चंगुल में आकर कई लोग हैकिंग और ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में चलिए कि यह स्कैम क्या है और इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

ऐसे होती है इस स्कैम की शुरूआत

इस स्कैम की शुरुआत होती है WhatsApp पर किसी अनजान नंबर से आने वाले एक मैसेज से, जिसमें एक धुंधली फोटो जुड़ी होती है। साथ ही उसमें ऐसा मैसेज लिखा होता है जो आपकी जिज्ञासा को भड़काता देता है, जैसे कि “ये तेरी पुरानी फोटो है क्या?” या “देख इसमें तू ही है शायद!”। ऐसे मैसेज पढ़कर ज्यादातर लोग उस तस्वीर को खोलने की कोशिश करते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी गलती बन जाती है।

जैसे ही आप फोटो पर क्लिक करते हैं, आपको एक लिंक पर भेजा जाता है जो किसी फेक वेबसाइट से जुड़ा होता है। इस वेबसाइट पर आपसे बैंक डिटेल्स, OTP या पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। कुछ मामलों में यह लिंक आपके फोन में वायरस या स्पाइवेयर भी इंस्टॉल कर देता है, जो फोन को धीरे-धीरे हैक कर सकता है।

इसका नतीजा ये होता है कि आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो सकते हैं और आपकी पर्सनल फोटोज या डाटा लीक हो सकता है।

इस स्कैम की सबसे खतरनाक बात यही है कि यह आपकी भावनाओं के साथ खेलकर आपको जाल में फंसाता है। इसलिए किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज या फोटो पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें और फोन में अच्छा एंटी-वायरस इंस्टॉल कर लें। अगर गलती से क्लिक हो भी जाए, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और बैंक को सूचित करें। याद रखें, एक क्लिक आपकी पूरी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here