Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

हजरत शाह शम्शुद्दीन पीर शाहविलायत के उर्स का आगाज

  • पहले दिन पीर बाबा कव्वाली के बीच की गई चादरपोशी

जनवाणी संवाददाता |

थाना​भवन: नगर में हजरत शाह शमशुदीन पीर शाहविलायत के सालाना उर्स का आगाज हो गया। इस अवसर पर जहां मुल्क में अमनचैन के लिए दुआ की गई, वहीं ख्याति प्राप्त कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां सुनाकर जमकर वाहवाही लूटी।

नगर में हजरत शाह शमशुदीन पीर शाहविलायत की दरगाह पर तीन दिवसीय सालाना उर्स का शुभारंभ हुआ। तीन दिन तक चलने वाले उर्स के पहले दिन परवेज आलम, अरशद जमाल, पीरजी अजहर, मेहताब आदि ने बाबा पीर शाहविलायत की मजार पे चादर चढ़ाई। इसके बाद सूफी रहमत शाह, मुफ़्ती अनीस, अजहर आदि द्वारा मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कव्वालों असलम बज्मी सहारनपुर, अहसान सहारनपुर, शमसाद साबरी थानाभवन, सद्दाम थानाभवन ने अपने साथी कलाकारों के साथ एक से एक बढ़कर कव्वाली सुनाकर उपस्थित श्रोताओं की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मजार पर प्रसाद चढ़ाया व मन्नतें मांगी।

कार्यक्रम में अरशद जमाल, हाजी सत्तार, सोनू, इसरार, हाजी राव जमशेद, सभासद मोहम्मद अहमद, अंकित, लाला, शहाबुदीन, अल्लादिया, इमरान राजा, सहनसा आदि सैंकड़ों लोग उपस्तिथ रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img