Friday, August 15, 2025
- Advertisement -

ओवरलोडिंग में सिर्फ 35 चालान, निभाई जा रही रस्म अदायगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: द्वितीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर रविवार को विशेष अभियान चलाकर ओवरलोडिंग वाहनों के चालान काटे गए। इस अभियान के अंतिम दिन 35 ओवरलोडिंग वाहनों के चालान काट दिये गए। वाहनों को भी सील कर दिया गया। यह अभियान के अंतिम दिन सिर्फ रस्मादायगी की जा रही है। एक भी एफआईआर ओवर लोडिंग माल ढुलाई करने वालों के खिलाफ नहीं कराई गयी है।

ये अभियान ट्रांसपोर्टनगर में चलाया गया, जिसमें एआरटीओ दिनेश कुमार सिंह एवं यात्रीकर अधिकारी सुधीर कुमार ने ओवरलोडिंग, रिफलेक्टर, अवैध पार्किंग के लगभग 35 चालान किये एवं बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाये गये। चालकों-परिचालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। अभियान में बस यूनियन, ट्रक एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा।

ट्रक आॅपरेटर एसोसिएशन टीपीनगर में पिन्की चिन्योटी, राजकुमार सचदेवा, गगन शर्मा, सुन्नी गुप्ता, राकेश विज व हरजीत चावला ने भी आरटीओ अधिकारियों का सहयोग किया। ट्रांसपोर्टनगर में ओवरलोडिंग वाहन आ रहे थे, वहीं पर उनकी चेकिंग की जा रही थी।

सड़कों पर क्षमता से ज्यादा भार लादकर ही ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। हाइवे पर ऐसे ट्रकों की भरमार है। करनाल-मेरठ हाइवे तो ओवरलोडिंग वाहनों से ही क्षतिग्रस्त हो गया है, मगर आरटीओ की ओर से वहां पर कोई अभियान नहीं चल रहा है। रात में कई हजार ट्रकों का मेरठ-करनाल हाइवे से आवागमन होता है, मगर इनकी रात में चेकिंग तक नहीं होती है। इनमें ज्यादातर वाहन ओवरलोडिंग ही होते हैं।

इसमें कभी एफआईआर भी दर्ज नहीं करायी जाती है। योगी आदित्यनाथ ने जब यूपी के सीएम की कमान संभाली तो अचानक आरटीओ विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए थे। तमाम ओवरलोडिंग बंद कर दी गई थी। तब कहा गया था कि ओवरलोडिंग आरटीओ ही चलवाते हैं, वहीं बंद करवा रहे हैं। अब फिर से ओवरलोडिंग चल रही है। इससे स्पष्ट है कि सरकार ने फिर से ओवरलोडिंग के लिए गुपचुप तरीके से हरी झंडी दे दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img