Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

Big Breaking: अतुल प्रधान के अनशन को मिला टिकैत का समर्थन, बोले- कलम और कैमरे पर बंदूक की पहरेदारी शुभ संकेत नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन भी समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को जिला कलेक्ट्रेट में अनशन जारी है। अनशन स्थल पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आम जनता से जुड़ा मामला है इसका समाधान होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली बार ही जनहित के इस मुद्दे पर आंदोलन हुआ है। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।

36 5

राकेश टिकैत ने कहा कि हमने प्रशासन से भी कहा है कि इस मुद्दे को लेकर कमेटी बनाई जाए। इस मुद्दे का समाधान होगा तो गरीब जनता को राहत मिलेगी। टिकैत ने कहा कि डॉक्टर को भगवान कहा जाता है लेकिन, वे इसे व्यापार न बनाए। डॉक्टरों को इतना करना चाहिए कि उनका काम चलता रहे और एक अपना हॉस्पिटल बना लें। लेकिन लूट न मचाएं। उन्होंने कहा कि लोग त्रस्त है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img