Monday, September 9, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsमाफिया ब्रदर्स मर्डर ​केस में बड़ा खुलासा, हमलावरों ने क्यों किया शूटआउट?

माफिया ब्रदर्स मर्डर ​केस में बड़ा खुलासा, हमलावरों ने क्यों किया शूटआउट?

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपी बांदा जिले के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के मोहित उर्फ सनी और कासगंज से अरुण मौर्य ने यह विदेशी हथियार तुर्की की जीगाना मेड पिस्टल और .32 बोर पिस्टल कैसे और कहां से मिली इसकी जानकारी पुलिस ने हासिल कर ली है।

फिलहाल अभी खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच में पता चल गया है कि किसी भी माफिया या गैंगस्टर या बाहुबली के इशारे पर यह शूटआउट नहीं करवाया गया है, बल्कि तीनों हमलावरों ने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने पता कर लिया है कि तीनों हमलावर एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और बाकायदा प्लानिंग कर एक साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, सनी और लवलेश की मुलाकात बांदा जेल में हुई थी, बाद में दोनों में दोस्ती हो गई, जबकि सनी और अरुण पहले से दोस्त थे और सनी ने ही लवलेश की अरुण से दोस्ती कराई थी।

बता दें कि माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ की शनिवार रात हमलावरों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सकीय जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। इस दोहरे हत्याकांड का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें तीन हमलावर दोनों माफिया ब्रदर्स को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर जाते हैं। गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने शनिवार देर रात बताया था, “अभी यह प्राथमिक जानकारी है। दोनों (अतीक-अशरफ) को आवश्यक चिकित्सकीय जांच के लिए यहां लाया गया था। मीडियाकर्मी ‘बाइट’ ले रहे थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए और उन्होंने ‘बाइट’ लेने का प्रयास किया। इसी दौरान उन्होंने गोलीबारी कर दी।” आयुक्‍त ने कहा, ‘अतीक और अशरफ की हमले में मौत हो गई। इसके अलावा, लखनऊ के एक पत्रकार को चोट आई है। वहीं, हमारे एक आरक्षी मान सिंह को गोली लगी है।’

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments