Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

बिग बॉस 16: टीना दत्ता हुईं घर से बेघर, भावुक हुए शालीन भनोट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सलमान खान का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में शनिवार का वार एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। शो की शुरुआत में सलमान खान ने घरवालों को टास्क दिया कि उनके हिसाब से कौन इस समय सबसे ज्यादा चल रहा है और कौन नहीं चल रहा? सभी कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी एक दूसरे का नाम लिया। इस टास्क में ज्यादातर लोगों ने अब्दु रोजिक सबसे फेमस कंटेस्टेंट बताया।

70वें एपिसोड में शहनाज गिल भी नजर आईं। शो पर वह एमसी स्क्वायर के साथ अपने गाने को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने दबंग खान के साथ जमकर मस्ती भी की। वहीं, एमसी स्क्वायर ने स्टेज पर रैप करते नजर आए। इसके बाद एलिमिनेशन की बारी आई जिसमें सलमान ने बताया कि एमसी स्टैन इस हफ्ते भी सेफ हैं। इसके बाद सलमान ने सभी को जानकारी दी कि इस हफ्ते सुंबुल और टीना को सबसे कम वोट मिले हैं। शो में आगे सलमान ने शालीन को टीना और सुंबुल की किस्मत का फैसला करने को कहा।

सलमान ने उन्हें ऑफर दिया कि 25 लाख की इनामी राशि को गंवाकर वह किसी एक को बचा सकते हैं। इसके बाद शालीन ने किसी को भी नहीं बचाया। बाद में, सलमान ने एलान किया कि सबसे कम वोट मिलने की वजह से आज टीना बाहर हो गई हैं। इसके बाद टीना घर से बाहर चली आईं। टीना के बाहर निकलने के बाद शालीन काफी भावुक नजर आए। वह प्रियंका से बात करते हुए अपने आंसुओं पर काबू नहीं पा सके और फफक कर रो पड़े। वह देर रात तक टीना का इंतजार करते रहे। शो में वह दरवाजे के पास टीना को देखने की कोशिश करते भी नजर आए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्मीद: नूतन साल में क्या जाम से मिलेगी निजात?

अफसरों के दावे हवा-हवाई, अवैध कब्जों से गुलजार...

1.42 लाख संपत्तियों पर पड़ेगा गृहकर का भार

जीआईएस सर्वे में मिलीं छूट संपत्तियों पर लगेगा...

ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा राज्य पुरस्कार

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए शुरू हुए आनलाइन...
spot_imgspot_img