Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss OTT 3: दो शादियों को बढ़ावा देने के आरोपों पर पायल ने तोड़ी चुप्पी, कहा-हमसे ये गलती हो…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 काफी ट्रेंड पर चल रहा है। वहीं, शो में यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों वाइफ पायल और कृतिका ​मलिक भी सबसे चर्चित जोड़ें में चल रहे हैं। वहीं, पहले हफ्ते के एविक्शन में पायल घर से बाहर हो चुकी हैं। पायल के घर से बाहर होने पर अरमान के रिएक्शन ने सभी को चौंका दिया था।

अब पायल ने अपने पति और खुद पर लग रहे बहुविवाह को बढ़ावा देने के आरोपों पर सफाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि वह दो शादियों को बढ़ावा नहीं देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं पायल ने इस मामले पर क्या कहा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अफवाहों पर दी सफाई

शो से बाहर होने के बाद पायल ने बातचीत में दो शादियों को बढ़ावा देने की अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि वह लोग दो शादियों का समर्थन नहीं करते हैं और ना ही जिंदगी में कभी करेंगे। हमने अपने हर साक्षात्कार और ब्लॉग में कहते हैं कि हमसे ये गलती हो गई अन्य लोग ऐसा ना करें, क्योंकि हमारे जितनी आपसी समझ हर किसी में हो ये जरूरी नहीं। पायल ने आगे कहा कि अरमान से भी गलती हो गई है और ये बात वो मानते हैं।

सभी चीजों को समेटकर रिश्ता बनाया

बातचीत के दौरान पायल ने कहा कि वे तीनों मरने की कगार पर पहुंच गए थे, लेकिन सभी चीजों को समेटकर अपने रिश्ते को बनाया है। उन्होंने कहा कि इस रिश्ते में आज इतना प्यार है कि दुनिया की कोई भी ताकत हम तीनों को अलग नहीं कर सकती है।

अरमान की दूसरी शादी के बारे में की बात

मालूम हो की पायल मलिक अरमान की पहली पत्नी हैं। बाद में अरमान ने उनकी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। एक एपिसोड में पायल कृतिका और अरमान की शादी के बारे में बताते हुए नजर आईं। पायल अरमान और कृतिका की शादी की बात बताते हुए रोने लगीं। बाद में बिग बॉस के प्रतिभागी कृतिका को समझाते हुए नजर आएं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img