- डोर-टू-डोर मांगे वोट, मिल रहा सर्वसमाज का समर्थन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का छावनी मंडल (घोसी मोहल्ले) में आयोजित वाल्मीकि समाज की बैठक में उपस्थित हुए क्षेत्रवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रदेश का विकास हुआ है और अपराधमुक्त माहौल लोगों को मिला है।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से महानगर मंत्री अंकित सिंघल, मंडल अध्यक्ष विशाल कनोजिया, वीना वाधवा (पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद), महानगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विनय विरालिया, महानगर महामंत्री अनुसूचित मोर्चा रविकांत बेनीवाल, महानगर महामंत्री महिला मोर्चा डॉली गुप्ता, आलोक रस्तोगी, राघव वाल्मीकि, मनमोहन भल्ला, ओमप्रकाश, अमित कनोजिया आदि उपस्थित रहे।
उधर, गंगा कालोनी में कैंट भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। यहां प्रत्याशी ने लोगों से कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की। इस दौरान भाजपा नेता हरेन्द्र तेवतिया, राजू सांगवान, राजीव सिंघल, गुलाब, कुलदीप ठाकुर समेत आदि मौजूद रहे।