Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

बीजेपी विधायक महेश नेगी व उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े ब्लैक मेलिंग व यौन शोषण मामले में एक नया मोड़ आ गया। जब शनिवार को देहरादून के एसीजेएम पंचम कोर्ट में महिला द्वारा लगाए गए।

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। आपको बता दें कि इससे पहले महिला ने एसीजेएम पंचम कोर्ट में 156/3 के तहत विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र दिया था।

जिस पर बहस के बाद कोर्ट ने थाना नेहरू कॉलोनी को विधायक और उसकी पत्नी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपित महिला पक्ष के वकील एसपी सिंह ने बताया कि कोर्ट ने यह भी माना है कि विधायक ने महिला की दुष्कर्म की शिकायत वापस लेने के लिए पहले पांच और फिर 2500000 का प्रलोभन दिया।

ऐसे में विधायक और उसकी पत्नी खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जाए। विधायक पक्ष के वकील संजीव कौशिक ने बताया कि आरोपी महिला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर कोर्ट में दाखिल किए गए।

प्रार्थना पत्र में काफी अंतर है दोनों प्रार्थना पत्र में कई विषय अलग-अलग पाए गए हैं। साफ है कि आरोपी महिला ने कोर्ट में गुमराह करते हुए विधायक के ऊपर दबाव बनाने के चलते मुकदमा दर्ज करने के आदेश प्राप्त किए हैं।

संजीव कौशिक का कहना है कि इस मामले में अब महिला खिलाफ देहरादून से लेकर हाईकोर्ट अपील दायर करेंगे ताकि महिला का चेहरा बेनकाब हो सके। उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी अन्य कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है। इसके द्वारा उत्तर प्रदेश शामली के सरकारी अस्पताल में अपने बच्चे का डीएनए की जांच की बात की है वह फर्जी पाई गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img