जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने गांव मुंडाखेड़ी, मुकाम, रहटोली, कोलासागर, खानपुर, भोगपुर, मैवला माफी, हुसैनपुर, कामाला, बिशनपुरा कोट, विशनपुरा व आविदनगर उर्फ धुंदली में जन संपर्क किया।
जन संपर्क के दौरान सीपी सिंह ने लोगो को भाजपा के संकल्प पत्र मे लिखी योजनाओ के बारे मे बताया और भाजपा सरकार में बदली कानूनी व्यवस्था, महिलाओ को सम्मान दिलाने वाली भाजपा की नीतियों तथा अन्य लाभकारी योजनाओ के बारे में बताते हुए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।
दूसरी ओर जन संपर्क के दौरान क्षेत्र के गांव खानपुर में भाजपा प्रत्याशी का सैनी समाज द्वारा जोरदार फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1