जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: भाजपा के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग होने जा रही है। इसके लिए प्रदेशों में दो दिनों का प्रशिक्षण वर्ग लगेगा। पार्टी के नियम-कायदों और संस्कारों की कार्यकतार्ओं को सीख दी जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना विषय प्रमुखों की राष्ट्रीय कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन किया। उनके द्वारा आज प्रादेशिक कार्यालयशाला का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने पार्टी अध्यक्ष का भाषण सुना। भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति से पूरी तरह अवगत होना चाहिए। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला कार्यकर्ता सही दिशा में कार्य करता है।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि प्रशिक्षण एक यज्ञ है। पिछली बार आठ लाख से ज्यादा कार्यकर्ता प्रशिक्षण में भाग ले चुके हैं। समर्पण के कारण ही आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना संभव हुआ। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल में प्रशिक्षण अभियान शुरू हुआ है।
बीएल संतोष ने कोरोना काल में शुरू हुए प्रशिक्षण अभियान में बेहद सावधानी बरतने की पार्टी पदाधिकारियों से अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है फिर भी हमें आगे बढ़ना चाहिए। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर पार्टी ने बड़े-बड़े कार्यक्रम किए। ऐसे में सावधानियों का पालन करते हुए प्रशिक्षण महाअभियान के पहला चरण में पार्टी बढ़ेगी।
उन्होंने ट्रेनिंग से जुड़े पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे ध्यान रखें कि जो कार्यकर्ता पहले दिन ट्रेनिंग में आएं वे दूसरे दिन भी हिस्सा लें। जगजीतपुर स्थित भाजपा के जिला मुख्य कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी, बृजेश त्यागी, पूर्ण दायित्व, धारी श्यामवीर सिंह सैनी, जय भगवान सैनी, सतीश सैनी, प्रधान प्रशांत पोसवाल, आदेश सैनी, सुशील त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।