Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

सपा ने लगाया बड़ा आरोप, बलरामपुर में मतदाताओं को धमका रहे भाजपा कार्यकर्ता

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा बस्ती में वोटिंग हुई है।

11:25 AM, 03-MAR-2022

बलरामपुर में घर-घर जाकर मतदाताओं को धमका रहे भाजपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी ने ट्ववीट कर शिकायत की है। लिखा है कि बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा-292 के बूथ नंबर-401 पर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को धमका रहे हैं। वहीं, बलिया जिले की बैरिया विधानसभा-363 के बूथ नंबर 181, 182 पर चौकी इंचार्ज लालगंज लोगों को धमका कर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराने की कोशिश कर रहा है। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।

11:19 AM, 03-MAR-2022

बस्ती में कई बूथों पर ईवीएम खराब
बस्ती जिले के बूथ संख्या 418 हर्रैया में ईवीएम खराब हो गई है। आधे घंटे से वोटिंग ठप पड़ी है। बस्ती जिले की रुधौली 309 के बूथ संख्या 518 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित रहा। सपा ने ट्वीट करते हुए शिकायत की है कि गोरखपुर जिले की खजनी 325 के बूथ संख्या 67 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। बलरामपुर जिले की बलरामपुर 294 के बूथ संख्या 373 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है।

11:11 AM, 03-MAR-2022

मतदाताओं की लंबी कतार लगी
सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 145 पर वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। धूप होने के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम बूथ पर किया गया है।

11:06 AM, 03-MAR-2022

संगलदीप बूथ पर मतदान का बहिष्कार
सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा के अंतर्गत जोगिया इलाके के संगलदीप बूथ पर मतदाताओं ने विकास कार्य नहीं होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया है। बूथ पर 590 मतदाता है जिनमें सुबह 10 बजे तक तीन वोट पड़े हैं।

11:02 AM, 03-MAR-2022

एडीजी लखनऊ जोन ने लिया जायजा
अंबेडकरनगर के टांडा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बूथ पर महिला मतदाता लाइन में लगकर मतदान करने में जुटे हैं। अंबेडकरनगर के जलालपुर में लंबी लाइन लगी है। वहीं, अम्बेडकरनगर के शहजादपुर बूथ का एडीजी लखनऊ जोन ने जायजा लिया।

10:57 AM, 03-MAR-2022

पूर्व विधायक ने किया मतदान
कुशीनगर जिले में भाजपा नेता व पूर्व विधायक नारायण उर्फ भुलई भाई ने मतदान किया। वहीं, दिव्यांग राजन ने सदर विधानसभा क्षेत्र के पडरौना स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्नौजिया वार्ड में विकास के नाम पर मतदान किया।

10:52 AM, 03-MAR-2022

आदर्श मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर नहीं होने से बुजुर्ग मतदाता परेशान
कुशीनगर के जूनियर हाई स्कूल बालवाड़ी कसया की आदर्श मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर नहीं होने की वजह से बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। 95 वर्षीय मतदाता बनारसी देवी परिजनों के साथ पैदल मतदान के लिए पहुंची। वहीं, बस्ती के कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र के बैरागल मतदान केंद्र पर दिव्यांग मिजान अहमद ने वोट डाला।

10:49 AM, 03-MAR-2022

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने परिवार के साथ किया मतदान
महराजगंज के धनेवा के बूथ संख्या 204 पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने परिवार के साथ मतदान किया। उनके बेटे रोहन चौधरी, पत्नी एवं बेटी ने भी वोट डाला।

10:45 AM, 03-MAR-2022

भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दवाब डालने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है। आरोप है कि गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर 322 के बूथ संख्या 16 पर भाजपा कार्यकर्ता बूथ में अंदर बैठकर मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाल रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। वहीं, सपा ने ट्वीट किया है कि गोरखपुर जिले की खजनी विधानसभा-325 के बूथ नंबर पर-130 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले

10:41 AM, 03-MAR-2022

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिवार के साथ किया मतदान
बलिया के रसड़ा में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और उनके परिवार के सदस्य ने मतदान किया। बेल्थरारोड विधानसभा के बसपा प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश ने मतदान किया। बांसडीह में भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह ने पति के साथ मतदान किया।

10:33 AM, 03-MAR-2022

एडीएम और एएसपी के आश्वासन पर ग्रामीण मतदान के लिए हुए तैयार
कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट बूथ संख्या 320, 321, 322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। हालांकि एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हो गए।

10:24 AM, 03-MAR-2022

नंबर मैच नहीं कर रही ईवीएम मशीन
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा 317 के बूथ नंबर 33 पर ईवीएम मशीन नंबर मैच नहीं कर रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने की कृपा करें।

10:18 AM, 03-MAR-2022

मतदान को लेकर मुस्लिम महिलाओं भी उत्साह
सिद्धार्थनगर में हर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाता लाइन लगाए दिख रहे हैं। इसमें मुस्लिम समाज की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बड़ी संख्या में बूथों पर मतदान के लिए मुस्लिम महिलाएं भी कतार में लगी हैं। जिले के 2458 बूथों पर मतदान जारी है।

10:13 AM, 03-MAR-2022

मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह
संबकबीर नगर जिले की धनघटा विधान सभा क्षेत्र टिकुई कोल बाबू बूथ पर मतदान के लिए मतदाता लाइन में खड़े दिखाई दिए। वहीं, कुशीनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय राजापाकड़ में मतदाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। महिलाएं कतार में खड़ी दिखाई दीं।

10:10 AM, 03-MAR-2022

कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट बूथ संख्या 320, 321, 322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 9 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। मतदाताओं का कहना कि पिपरा गोला घाट पर पक्का पुल निर्माण अब नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक अजय कुमार लल्लू हाथों जल लेकर शपथ कसम खाए कि पुल बनवाएंगे, लेकिन आज तक पुल नहीं बन सका, रामजी निषाद प्रधान की अगुवाई में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img