- छह से 15 अप्रैल तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
जनवाणी संवाददाता |
शामली: भाजपा ने आगामी छह अप्रैल को मनाए जाने वाले पार्टी के स्थापना दिवस की कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत कार्यकर्ता ध्वजारोहण करेंगे।
मंगलवार को नगर के मुंडेट कलां स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक मीटिंग हुई। बैठक में 6 से 15 अप्रैल तक पार्टी के सेवा सप्ताह कार्यक्रम किए जाने निश्चित हुए।
Weekly Horoscope: क्या कहते हैं आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 27 मार्च से 2 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
इसके तहत 6 अपै्रल को भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद 9 अपै्रल को एमएलसी चुनाव के लिए वोट डलवाएंगे। फिर, 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।
इसके बाद अप्रैल माह में माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम किया जाएगा। एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी के साथ जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर विभिन्न कार्यक्रमों में एमएलसी, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, प्रधान, बीडीसी आदि लोगों से सम्पर्क करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरबीर मलिक, जिला उपाध्यक्ष आनन्द पुंडीर, घनश्याम पार्चा, अनुज राणा, छत्रपाल कश्यप, भूपेन्द्र शर्मा, मानस संगल, जिला महामंत्री पंकज राणा, दामोदर सैनी, पुनीत द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह, जिला मंत्री विवेक प्रेमी, दिवाकर कश्यप, निविश कुमार, ओमप्रकाश, सुधा रानी, पीयूष सैनी, पूनम राणा, रवि गोयल, वरूण मलिक आदि उपस्थित रहे।