Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

सरधना में प्रॉपर्टी के लिए बडे भाई की निर्मम हत्या

  • पिता की तहरीर पर वारदात के बाद फरार बेटे के खिलाफ मुकदमा
  • रात में हत्या, अगले दिन शाम को पहुंची पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: क्षेत्र के नानू गांव में प्रॉपर्टी के लिए सगे भाई ने घर में सो रहे भाई की जान ले ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने वारदात के बाद मौके से फरार युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की रात को अंजाम दी गयी हत्या की इस वारदात में पुलिस अगले दिन शनिवार को घटना स्थल पर मुआयना करने पहुंची। आरोपी ने भाई के सिर पर मांस काटने वाले बुगदे से ताबड़तोड़ प्रहार किए और फरार हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे।

जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल को देखकर ग्रामीणों की भी रुह कांप गई। हैरत की बात यह है कि सुबह सूचना मिलने के बाद भी पुलिस आराम फरमाती रही। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो शाम को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आला कत्ल कब्जे में लिया। ससुरालियों का कहना है कि संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की है। मृतक के पिता ने हत्यारोपी बेटे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में लग गई है।

कोतवाली क्षेत्र के नानू गांव निवासी आदिल पुत्र रसीद को बचपन में ही उसकी मेरठ के भूमिया पुल निवासी खाला हसीना ने गोद ले लिया था। दो साल पहले उसकी मौत हो गई थी। तभी से आदिल सूजडू मुजफ्फरनगर स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था। शुक्रवार को वह परिवार से मिलने नानू पहुंचा था। खाना खाने के बाद आदिल आंगन में बिछी चारपाई पर सो गया था। देर रात आदिल के छोटे भाई गुलफाम ने मांस काटने वाले बुगदे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी।

शोर होने पर परिजनों में जाग हुई तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे सुभारती अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने आदिल को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पिता रशीद ने मुकदमा दर्ज कराया है।

आहट होने पर जागे परिजन

मृतक आदिल चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। हत्यारोपी गुलफाम चारों में सबसे छोटा था। आदिल की बड़ी भाभी रिजवाना ने बताया कि शाम को सभी बिना किसी विवाद से खुशी खुशी सोए थे। देर रात ठक-ठक की आवाज आई तो परिजनों की आंख खुल गई। देखा तो गुलफाम ने आदिल को मौत घाट उतार दिया है। यह देख परिजनों के होश उड़ गए।

शाम तक नहीं पहुंची थाना पुलिस

ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के कुछ समय बाद पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई थी। मगर पुलिस ने शनिवार शाम तक भी मौके पर आना गवारा नहीं समझा। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो शाम को एक दारोगा व कुछ सिपाही मौके पर पहुंचे और आलाकत्ल कब्जे में लिया।

कुछ समय पहले बेची थी संपत्ति

बताते हैं खाला हसीना की मौत के बाद आदिल सूजड़ू ससुराल में रहने लगा था। कुछ समय पहले उसने अपनी संपत्ति बेची थी। जिसके 30 लाख रुपये आए थे। ससुरालियों ने आरोप लगाया है कि उसी पैसे के लिए गुलफाम ने आदिल की हत्या की है। पुलिस हत्यारोपी गुलफाम की तलाश में लगी है।

गृह क्लेश में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों में मचा हड़कंप

सरधना: शनिवार को सरधना के अक्खेपुर गांव में एक युवक ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्र के दुर्वेशपुर गांव निवासी संयम पुत्र विपिन का परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते युवक तनाव में चल रहा था। शनिवार को युवक ने आत्महत्या करने की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई।

परिजनों ने देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली है। जांच के लिए पुलिस अस्पताल भेजी गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img