Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

सरधना में इकलौते युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या

  • खाली पड़े मकान में बुलाकर मारी दो गोली, हत्या से पुलिस में मचा हड़कंप, एसपी देहात मौके पर पहुंचे

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शुक्रवार की शाम सरधना के भामौरी गांव में एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारोपी दो युवकों ने एक गोली सिर तथा दूसरी उसके पेट में सटाकर मारी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए। युवक की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी देहात व सीओ कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युवक की हत्या से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

10 2

कोतवाली क्षेत्र के भामौरी गांव निवासी जयसिंह किसान है। जयसिंह का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा ने हाल ही में इंटर पास की थी। युवक फिलहाल पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की शाम वह घर के पास खाली पड़े मकान की छत पर था। आरोप है कि तभी गांव के दो युवक मोहित व सौरभ वहां पहुंचे और उसे नीचे बुलाया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता उन्होंने एक के बाद एक सिर और पेट में गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण उस ओर दौड़े तो आरोपी तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। परिजन आनन-फानन में युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया।

युवक की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी देहात कमलेश बहादुर व सीओ संजय जायसवाल कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी, लेकिन हत्थे नहीं चढ़ सके। जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। एसपी देहात कमेलश बहादुर का कहना है कि युवक की हत्या करने वालों की तलाश में दबिश जारी है। जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या

हत्यारोपी मोहित व सौरभ पूरी तैयारी से थे। ग्रामीणों के अनुसार कई दिन से वह कृष्णा के घर के आसपास देखे जा रहे थे। शुक्रवार की शाम युवक की हत्या करने के बाद ग्रामीणों ने एक युवक को बैग व दूसरे को बाइक लेकर जाते हुए देखा। यानी युवक हत्या करके फरार होने की तैयारी पहले ही कर चुके थे।

10a

इकलौता बेटा था कृष्णा

जय सिंह के परिवार में दो बेटी व एक बेटा कृष्णा था। आरती की पहले ही शादी हो चुकी है, जबकि कल्याणी की नवंबर में शादी होनी थी। युवक की दिव्यांग मां सुषमा का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार यही कह रही थी कि बड़ी मन्नतों के बाद बेटा हुआ था। उसको भी यह लोग खा गए। मां की हालत देखकर ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गई।

पुलिस की तैयारी कर रहा था युवक

कृष्णा ने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। परिजनों के अनुसार अब वह पढ़ाई के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी में लगा हुआ था। मगर किसी को नहीं पता था कि सपने परवान चढ़ने से पहले उसकी हत्या हो जाएगी।

लड़की के चक्कर में तो नहीं हुई हत्या?

हत्या की पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जिसमें से एक मुख्य बिंदू लड़की का भी सामने आ रहा है। ग्रामीणों से बात करने के बाद आशंका जताई जा रही है कि किसी लड़की के चक्कर में तो युवक की हत्या नहीं की गई है? फिलहाल पुलिस गहनता से जांच कर रही है। हत्यारोपी गिरफ्त में आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img