जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बिजनौर सदर सीट की महिला बसपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक कुंवरानी रुचिवीरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क किया। जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभा में ग्राम भोगनवाला, गांवड़ी, चंदनपुरा, टीमला, महमूदा, शाहपुर लाल, सिकन्दरी, मानकपुरी, गंज, जहानाबाद, दारानगर, लक्बूवाला आदि मे तूफान स्तर से जनसम्पर्क किया।
बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खास उत्साह दिखाई दिया। उधर शहर मे मोहल्ला जानी के चौराहा पर एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमे जनसैलाब उमड़ा तथा सभी ने बड़ी गरम जोशी से रुचि वीरा का स्वागत किया तथा सभी ने एक आवाज मे रुचि वीरा का समर्थन और वोट करने का वादा किया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1