135 करोड़ का बजट फिर भी ट्रांसफार्मरों का रखरखाव रामभरोसे

  • कहीं जाली नहीं तो कहीं बाहर झांक रहे मौत को दावत देते बिजली के तार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 135 करोड़ का बजट होने के बावजूद महानगर में सड़कों के किनारे रखे तमाम ट्रांसफार्मर का रखरखाव बेहद खराब हालत में है। इन ट्रांसफार्मरों में ज्यादातर पर जाली नहीं हैं। कुछ की हालत तो देखने भर से दिल सिहर उठता है। इनमें से कई में मौत को दावत देते हुए बिजली के नंगे तार झांक रहे हैं। ऐसे ट्रांसफार्मरों के पास ही निराश्रित पशु घूमते मिल जाएंगे। कुछ की दशा तो इससे भी ज्यादा डरावनी हैं।

लालकुर्ती पैंठ एरिया सरीखे महानगर के कुछ स्थानों पर तो ऐसे ट्रांसफार्मरों के पास ही फड़ लगायी जाती हैं। मंगलवार व शनिवार को लगने वाली लालकुर्ती की इस पैंठ में आने वाले दुकानदार ऐसे ही बाउंड्री रोड के समीप रखे ट्रांसफार्मर से सटाकर सामान लगाते हैं। ये हाल केवल पैंठ एरिया का नहीं है। यदि तलाश की जाए तो पूरे महानगर में जगह-जगह हादसों को दावत देते सड़क किनारे तथा कुछ स्थानों पर रास्ते के बीच रखवा दिए गए ट्रांसफार्मर देखने को मिल जाएंगे।

660 केवीए के ट्रांसफार्मर और इतनी बड़ी लापरवाही

शहर के गढ़ रोड स्थित विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय वैशाली कॉलोनी की यदि बात करें तो यहां शास्त्रीनगर सेक्टर चार के चौराहे पर रखे 630 केवीए के ट्रांसफार्मर के बराबर में बिजली के पोल पर हाइटेंशन विद्युत लाइन जा रही है, जबकि इस पोल का नीचे का हिस्सा बेहद बुरी तरह से जर्जर अवस्था में है। यदि अचानक मौसम का मिजाज बदले और तेज का आंधी तूफान चलने लगे तो हाइटेंशन विद्युत लाइन का वजन कंधों पर उठाए खडेÞ इस पोल को कोई भी गिरने से नहीं बचा सकता। हैरानी इस बात की ये है कि सब कुछ जानते हुए तथा कई बार क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी रंगोली उपखंड अधिकारी इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

क्षेत्र के लोगों के साथ सामाजिक व भाजपा कार्यकर्ता सचिन गुप्ता भी इसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लगता है कि अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र की जनता द्वारा पिछले लंबे समय से अवर अभियंता रंगोली को अवगत कराया जा रहा है और पोल की मरम्मत करवाने को कहा जा रहा है, परंतु लगभग सात महीने बीतने के बाद भी अभी तक विद्युत पोल ठीक नहीं करवाया जा सका है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पांच राज्यों में लागू होने जा रहा है सेकुलर सिविल कोड, पढ़िए- पूरी साइड स्टोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here