Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

एमडीए कॉलोनी में बिल्डर ने खोला रास्ता, लोगों का बवाल

  • भाजपा नेता ने कालोनी के सुपरवाइजर और बाउंसरों के खिलाफ दी तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: पल्लवपुरम फेज वन में शनिवार को एक रास्ता बनाए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। रास्ता बनाए जाने की जानकारी मिलने पर पल्लवपुरम फेज वन में रहने वाले लोग एकत्रित हो गए। वहीं, भाजपा नेता ने कॉलोनी के सुपरवाइजर व बाउंसर पर मारपीट का आरोप लगाया। जानकारी मिलने पर कैंट विधायक व पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। इस मामले में लोगों ने बैठक की और रविवार को भी बैठक करने की बात कहीं।
पल्लवपुरम फेज वन की ओर से एक कॉलानी के अधिकारी रास्ता निकाल रहे है।

12 17

शनिवार को इसको लेकर निर्माण शुरू किया गया। शिवालय से लौटते हुए लोगों ने निर्माण होते देखा और पीआरडब्लूए के पदाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पदाधिकारी लोगों के साथ पहुंचे और रास्ता बनाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी का रास्ता दूसरी ओर से है। इसी बीच भाजपा नेता गौरव मलिक भी वहां पहुंच गए और जानकारी ली। आरोप है कि इस दौरान कॉलानी के सुपरवाइजर ने बाउंसर के साथ मिलकर भाजपा नेता के साथ गाली-गलौज की। विरोध किया तो उन्होंने भाजपा नेता के साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल व पुलिस मौके पर पहुंच गई।

विधायक ने किसी तरह हंगामा शांत कराया। वहीं, इस मामले के बाद पीआरडब्लूए की बैठक हुई। जिसमें कार्रवाई कराने का निर्णय लिया गया। सचिव वीरेन्द्र कुमार त्यागी ने बताया कि इस संबंध में एमडीए व राजस्व के अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। एमडीए के अधिकारियों ने भी आंखें मूंद रखी हैं।

10 19

सेटिंग के चलते एमडीए की आवासीय कॉलोनी पल्लवपुरम में गेट खुलवाया जा रहा हैं। थाना प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। वीडियो देखने के बाद कार्रवाई की जायेगी। वहीं, रास्ते को लेकर राजस्व व एमडीए की टीम रविवार को आयेगी। टीम जांच करेगी।

रसूखदार है बिल्डर

शीलकुंज का बिल्डर रसूखदार है। वह इससे पहले भी अपनी कालोनी का एक रास्ता जबरदस्ती पल्लवपुरम फेज वन में खोल चुका है। क्योंकि बिल्डर को फेज वन में मात्र छोटा गेट खोलने के निर्देश एमडीए द्वारा मानचित्र में दिए गए थे, लेकिन बिल्डर द्वारा बड़ा गेट यहां लगा दिया गया है। कालोनी के लोगों ने इस पर भी आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी आपत्ति का कोई भी बिल्डर पर असर नही पड़ा है। जिसके चलते कालोनी के लोगों को शांत ही रहना पड़ा।

बिल्डर के खिलाफ कई बार उठ चुके हैं विरोध के स्वर

बिल्डर के विरोध में कई बार पल्लवपुरम के लोग आवाज उठा चुके हैं, लेकिन आज तक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिल्डर का प्रशासन से लेकर शासन तक रसूख होने के कारण आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

कई थानों की फोर्स पहुंची मौके पर

कालोनी के लोगों के हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ दौराला अभिषेक पटेल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विधायक अमित अग्रवाल की मदद से कालोनीवासियों को किसी तरह शांत किया। स्थिति नाजुक होने के कारण कालोनी के लोग समझाने बुझाने के बाद किसी तरह मान गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img