Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

महिला को बेहोश कर नकदी और आभूषण लेकर फरार हुई बुर्कानशी

  • पीड़ित ने कोतवाली में दी घटना की तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर के मंडी चमारान मोहल्ले में बुर्कानशी दो महिलाओं ने एक मकान से साढ़े लाख रुपये की नकदी व सोने चांदी के आभूषण साफ कर दिए। शातिर महिलाओं ने मकान में घुसने के बाद महिला को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद मकान को खंगाल दिया। महिला का पुत्र घर पहुंचा तो मामले का पता चला। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

मंडी चमारान नई बस्ती निवासी समीर पुत्र इमरान ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर वह किसी काम से बाहर गया था। घर पर उसकी मां मनव्वर अकेली थी। तभी बुर्कानशी दो महिलाएं उसके घर पहुंची। महिलाओं ने खुद को उनका रिश्तेदार बताया। मनव्वर को बताया कि उसकी सास उनको जानती है। जिस पर महिला दोनों के लिए चाय बनाकर ले आई। इसके बाद आरोपियों ने महिला को पानी लेने के लिए भेज दिया। इसी बीच उन्होंने मनव्वर की चाय में नशीला पदार्थ डाल दिया। महिला ने जैसे ही चाय पी तो कुछ देर बाद बेहोश हो गई।

इसके बाद आरोपियों ने अलमारी में रखे साढेÞ लाख रुपये की नकदी, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सभी कीमती सामान समेटकर ले गई। कुछ देर बाद समीर घर पहुंचा तो मां को बेहोश देख हड़कंप मच गया। किसी तरह महिला को होश आया तो उसने घटना की जानकारी दी। कमरे में जाकर देखा तो नकदी व आभूषण गायब थे और सामान बिखरा पड़ा था। यह देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच करके लौट आई। पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

दिव्यांग के खाते से बैंक अधिकारियों ने उड़ा दी 50 हजार की रकम

दौराला: वार्ड-7 निवासी देवपाल ने बताया कि वह दिव्यांग है। देवपाल का दौराला मिल बाजार स्थिति भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बचत खाता है। बताया कि उसके खाते में लगभग एक लाख रुपये थे। लगभग दो सप्ताह पहले बैंक से अपने रुपये निकालने पहुंचा तो उसे 50 हजार रुपये ही खाते में होने की जानकारी मिली। पीड़ित ने 50 हजार रुपये खाते में कम होने की जानकारी बैंक मैनेजर से को बताई। पीड़ित ने बताया कि बैंक मैनेजर ने गलती से लाइफ इंशोरेंस पॉलिसी के नाम पर 50 हजार रुपये कटने और दो दिन में कटे रुपये वापस उसके खाते में डलवाने का आश्वासन दिया। आरोप है कि लगातार बैंक के चक्कर काटने के बाद भी उसके खाते में रुपये नहीं आए। मंगलवार को थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।

चोरों ने चार टावर को बनाया निशाना, मुकदमा दर्ज

मेरठ: सदर बाजार थाना क्षेत्र में चोरों ने चार टावर को निशाना बनाया। अलग-अलग रात में टावर के कीमती सामान पर हाथ साफ किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। परिवहन पुरम के निवासी कुशल कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उनकी कंपनी के टावर शहर के अलग-अलग जगहों पर स्थित है। इनमें से चार टावर सदर बाजार थाना क्षेत्र में भी मौजूद है। इन पर दो से 31 अगस्त तक चार बार चोरी हुई है। टावर से बड़ी संख्या में कीमती पावर केबल, जंफर, मीटर पावर केबल आदि सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस का कहना कि चोरों की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है। चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img