Friday, January 3, 2025
- Advertisement -

बस ने मजदूर को कुचला, मौत, परिवार में मचा कोहराम

  • टीपीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ट्रांसपोर्ट नगर में अंग्रेजी शराब के ठेके पास बुधवार को बस की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी व पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, दूसरी ओर सूचना पर टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, परिजनों को जैसे ही पुलिस ने सूचना दी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के मुताबिक टीपी नगर के भीम नगर निवासी रविंद्र (30) पुत्र तेजपाल राजमिस्त्री के साथ मजदूूरी का काम करता था। टीपी नगर में बुधवार रात को अंग्रेजी शराब के ठेके से जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आई बस की चपेट में रविंद्र आ गया। जिससे रविंद्र की मौत हो गई। लोगों ने बस चालक को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने यहां सीसीटीवी फुटेज चेक की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से स्पष्ट नहीं हो सका।

पुलिस आज सीसीटीवी फुटेज पूरे ट्रांसपोर्ट नगर की देखने की बात कह रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के घर जैसे ही सूचना पहुंची तो उनमें कोहराम मच गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बस चालक की तलाश की जा रही है। अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ई-रिक्शा में आग लगी, महिला बची

मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र के आवास विकास चौराहे पर बुधवार को बड़ा हादसा होते होते बचा। यहां एक ई रिक्शा में अचानक आग लग गई। उसमें मौजूद महिला ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन फिर भी कपड़ों में आग लग गई। लोगों ने आग को बुझाया और राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर आवास एवं विकास परिषद कार्यालय से एक महिला ई-रिक्शा में सवार हुई। महिला के साथ एक और व्यक्ति था, जिसके हाथ में कुछ सामान था।

थोड़ी दूरी ही ई-रिक्शा चला था कि अचानक राहगीरों ने ई रिक्शा में आग लगने का शोर मचा दिया। आग की लपटें देखकर ई-रिक्शा चालक ने ब्रेक लगा दिया और कूदकर दूर खड़ा हो गया। पीछे बैठा व्यक्ति भी कूद गया, लेकिन महिला को कूदने में थोड़ा समय लग गया। इतनी से देरी में महिला के कपड़े ने आग पकड़ ली। लोगों ने दौड़कर किसी तरह कपड़े में लगी आग पर काबू पाया और महिला को बचा लिया। आग बुझने के बाद महिला ने राहत की सांस ली। काफी देर तक महिला दहशत में दिखाई दी। बाद में महिला दूसरा ई-रिक्शा करके वहां से चली गयी।

25 हजारी गिरफ्तार, अपहरण में था शामिल

मेरठ: कोतवाली पुलिस ने अपहरण की वारदात में शामिल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। हापुड़ रोड इकबालनगर में सरताज का परिवार रहता है। गत 12 अगस्त की दोपहर उनका बेटा आदिब घर के बाहर बैठा था। इस दौरान एक कार वहां आकर रुकी। उसमें से उतरे बदमाशों ने हथियार के बल पर आदिब को अगवा किया और कार में डालकर फरार हो गए। सरताज ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण की सूचना पर घेराबंदी की, जिसके बाद आरोपी बिजली बंबा पर नरहेड़ा मार्ग पर दबोच लिए गए। आदिब को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं मोहम्मद माज व नायाब को गिरफ्तार किया।

बाद में खुलासा हुआ कि कायस्थ बड्ढा निवासी कादिर राजपूत बड्ढा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कमेंट करने पर यह अपहरण किया गया था। पुलिस छानबीन में नदीम उर्फ नन्हे उर्फ शाहनवाज पुत्र दिलशाद निवासी छीपीवाली गली गांव इंचौली का नाम भी प्रकाश में आया। काफी प्रयास के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। हाल ही में उस पर 25 हजार के इनाम की घोषणा कर दी गई। बुधवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण के मामले में फरार नदीम उर्फ नन्हे उर्फ शाहनवाज इंदिरा चौक के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

चालान काट कर ले ली मुसीबत, हंगामा

मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र की एल ब्लॉक पुलिस चौकी पर बुधवार दोपहर दुपहिया वाहन का चालान काटने पर बखेड़ा हो गया। एकाएक भीड़ जुट गई, जिसने एक वर्ग को टारगेट कर जानबूझकर चालान करने का आरोप लगा दिया। एल ब्लॉक तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक स्कूटी पर वहां से निकला। बताया जाता है कि वह युवक वहां के कई चक्कर काट चुका था। पिछले कई दिन से वह बिना हेलमेट घूम रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवक को टोका और हेलमेट लगाने के लिए बोला तो बहस पर उतर आया। इसके बाद ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने उसका चालान कर दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद वही युवक अपने साथ 10-12 लोगों को लेकर पहुंचा और ट्रैफिक पुलिस पर एक वर्ग को टारगेट कर चालान काटने का आरोप लगा दिया। काफी देर गहमागहमी होती रही। बाद में किसी तरह कुछ लोगों ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया और मामला सुलझाया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

योगी सरकार ने देर रात लिया बड़ा फैसला, अफसरों में मच गया हड़कंप

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

वी वन फाउंडेशन ने नव वर्ष पर सफाई और शिक्षा की परिचर्चा

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरा विश्व...

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और पैरा खिलाड़ी प्रीति पाल को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img