Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

सीबीएसई ने जारी किया एग्जाम प्रिपरेशन कंटेंट

  • 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मिलेगा लाभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए कंटेंट जारी किया है।

जारी किए इस प्रिपरेशन कंटेंट की मदद से 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी घर बैठे वर्ष 2021 बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। यह कंटेंट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया (एनडीएलआई) के द्वारा तैयार किया गया है।

इस कंटेंट में उन सभी बिन्दुओं पर फोकस किया गया है,जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। कंटेंट में 2021 की बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित पूरी गाइड लाइन की जानकारी दी गई है साथ में बोर्ड परीक्षा पैटर्न के आधार पर चैप्टरवाइज प्रश्न और उनके उत्तर भी बताए गए हैं।

इसके साथ ही साथ इस कंटेंट में डिफरेंट शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसर आदि के वीडियो लेक्चर भी डाले गए है। बता दें कि इस कंटेंट को तैयार करने में एनसीआरटी, केवी और सीबीएसई के शिक्षकों के साथ 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की भी मदद ली गयी है।

सीबीएसई के मुताबिक यह एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया (एनडीएलआई) के ऑफिशियल वेबसाइट ndl.iitkgp.ac.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ बोर्ड इस प्रिपरेशन कंटेंट को सभी स्कूलों के लिए भी भेज दिया है।

ताकि सभी स्कूलों को अपने विद्यार्थियों को को इसे उपलब्ध करा सके। एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट के लाभ ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रिपरेशन कंटेंट की मदद से कोरोना महामारी के चलते भी 10वीं और 12वीं कक्षा विद्यार्थी घर पर रहते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से खुद ही कर सकते है। इस कंटेंट से विद्यार्थी को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल पाएगा और उनका डाउट भी क्लियर होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img