Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

महिला सिलाई व बकरी पालन का प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर प्रमाण-पत्र वितरित

  • पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर हुआ शिविर का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: नानाजी देशमुख पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहे महिला सिलाई व बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी अपनी आख्या प्रस्तुत की। प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न तरह के स्वरोजगार प्रशिक्षण चलाए जा रहे हैं। जिनमें युवा प्रतिभाग कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। शिविर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संस्थान के निदेशक ने प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए महिला टेलरिंग की प्रशिक्षिका दीपाली जोशी व बकरी पालन के प्रशिक्षक आरएन सिंह के कार्य की सराहना की।

शिविर में मानव तस्करी विरोधी इकाई के कांस्टेबल अमरजीत सिंह व महिला कांस्टेबल विमलेश में शालू मलिक ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रिया, ज्योति, निक्की, नेहा, आरती ,लक्ष्मी , अलका, विपिन अहलावत, अजय, साहेब, कमलेश, विकास, सोनू ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रशिक्षण के आयोजन में संकाय सदस्य वरुण सिंह, अमित शर्मा व कार्यालय सहायक प्रीति चौधरी, स्टाफ पूनम, सौरभ आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img