- ग्लेशियर फटने से भारी तबाही, मदद के लिए 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे। वहीं हाजसे में कई लोगों के लापता होने की खबर है।
ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट हुआ क्षतिग्रस्त
चमोली पुलिस ने कहा, ‘तपोवन क्षेत्र में एक ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है।’
#WATCH | Uttarakhand: Rescue workers reach Reni village in Joshimath area of Chamoli district.
(Video credit – police) pic.twitter.com/pXdBubzUCj
— ANI (@ANI) February 7, 2021
रैनी गांव पहुंचे बचावकर्मी
चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र के रेनी गांव में एसडीआरएफ और दमकल के बचावकर्मी पहुंच गए हैं।
#WATCH | A massive flood in Dhauliganga seen near Reni village, where some water body flooded and destroyed many river bankside houses due to cloudburst or breaching of reservoir. Casualties feared. Hundreds of ITBP personnel rushed for rescue: ITBP pic.twitter.com/c4vcoZztx1
— ANI (@ANI) February 7, 2021
मौके पर पहुंच रहे हैं आईटीबीपी के जवान
आईटीबीपी ने कहा, ‘रेनी गांव के पास धौली गंगा में भारी बाढ़ देखी गई। यहां बादल फटने या जलाशय टूटने के कारण कुछ जलस्रोतों में बाढ़ आ गई। इससे नदी किनारे बने घर नष्ट हो गए। बहुत से लोगों के हताहत होने की आशंका है। बचाव के लिए सैकड़ों आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच रहे हैं।’
सीएम बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘चमोली जिले से एक आपदा की सूचना मिली है। जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देशित किया गया है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।’