Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

जल्दी जॉब बदलना पड़ सकता है भारी

एक अच्छी नौकरी और बेहतरीन करियर हर किसी का सपना होता है। इसी के साथ कई लोग अपने करियर को बेहतरीन बनाने के लिए जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते रहते हैं। उन लोगों का मानना है कि, ऐसा करने से उनके करियर को काफी ज्यादा फायदा होगा। इसकी वजह से सैलरी अच्छी होगी, साथ ही जल्द उनको एक बेहतर पोजिशन भी मिल जाएगी। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। जल्द या थोड़े-थोड़े समय बाद लगातार नौकरी बदलने से कई तरह के भारी नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ये आदात कैसे किसी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। इसलिए जल्दी-जल्दी जॉब सोच समझ कर बदलें।

लाइफ में एक अच्छी जॉब और सैलरी की चाहत हर व्यक्ति को होती है। इसके लिए लोग अक्सर शुरू से ही काफी मेहनत करते हैं। लेकिन कई लोग थोड़े-थोड़े समय के बाद अपनी नौकरी बदलते रहते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी सैलरी और पोजीशन में बढ़ोतरी होगी।

लॉन्ग टर्म के लिए हो सकता है नुक्सान

हर कोई अपने करियर में जल्द एक बेहतरीन पोजिशन पाना चाहता है। इसके लिए किसी भी व्यक्ति में धैर्य, मेहनत और लगन बेहद जरूरी है। वहीं, कुछ लोग अपने करियर में फास्ट ग्रोथ के लिए बहुत जल्दी-जल्दी नौकरियां बदलते रहते हैं। हो सकता है कि ये तकनीक कम समय के लिए कामगार हो, लेकिन लॉन्ग टर्म में करियर के लिए ये बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। इससे आगे चलकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कंपनी रखती है नजर

जब भी आप कोई नौकरी छोड़ कर दूसरी जगह जॉब रिक्रूटमेंट के लिए जाएंगे तो उस समय कंपनियां ये गौर करती हैं कि आखिर ये व्यक्ति इतनी जल्दी नौकरी क्यों बदल रहा है। ऐसे में वो सोचते हैं कि या तो ये व्यक्ति काम से बच रहा है या फिर किसी कंपनी के लिए बिल्कुल भी सीरियस नहीं है। इस वजह से कंपनी कई लोगों को रिजेक्ट भी कर देती हैं। ऐसे में कुछ समय बाद नौकरी मिलना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

कंपनियां गंभीर नहीं मानतीं

कम समय में नौकरी बदलने से कंपनी को लगने लगता है कि एंप्लॉय अपने काम और किसी भी कंपनी के प्रति गंभीर नहीं है। किसी भी अच्छी पोजीशन के लिए इस पर कंपनी बिल्कुल भी निर्भर नहीं रह सकती है। ऐसे लोगों को आजकल अक्सर कंपनियां नौकरी पर रखने से बचती हैं।

बनती है नेगेटिव इमेज

एक कैंडिडेट गलत निर्णय या काम से बचने के लिए भी जॉब बदलता है। ऐसे में कंपनियां इस बात पर भी खास गौर करती हैं कि एंप्लॉय के लास्ट जॉब छोड़ने की असल वजह क्या रही होगी। ऐसे में आपकी नेगेटिव इमेज बनती है जो कि करियर के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है।

नेगेटिव बातें न करें

किसी भी कंपनी में जब आप जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं और पिछली नौकरी छोड़ने का मकसद पूछा जाए तो कभी भी अपनी पुरानी कंपनी के बारे में कुछ भी नेगेटिव न बोलें। ऐसे करने से उस कंपनी की नजर में आपकी इमेज भी खराब बन सकती है।

पर्सनल लोन आवेदन पर पड़ सकता है प्रभाव

पर्सनल लोन लेना आसान नहीं होता, क्योंकि बैंक और वित्तीय संस्थान पहले आपकी नौकरी की स्थिरता देखते हैं। अगर बार-बार नौकरी बदलते हैं, तो ऋणदाता आपकी आय और भुगतान क्षमता पर सवाल उठा सकते हैं। वहीं, एक ही नौकरी में 6 से 12 महीने तक टिके रहने से बैंक को भरोसा मिलता है कि आपकी आय स्थिर है। यही भरोसा लोन स्वीकृति की संभावना बढ़ा देता है और आपको बेहतर शर्तों पर पैसा मिल सकता है।

नौकरी बदलने के तुरंत बाद के जोखिम

अगर आप हाल ही में नौकरी बदलने के तुरंत बाद पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक जोखिम मानते हैं। नई नौकरी को वह ट्रांजिशनल दौर समझते हैं, जहां आय स्थिर नहीं होती। खासकर अगर आप परिवीक्षा अवधि में हैं, तो आवेदन अस्वीकृत हो सकता है। कई बार बैंक लोन देते भी हैं, तो राशि कम होती और ब्याज दरें अधिक होती हैं। इससे साफ है कि नौकरी बदलते ही आवेदन करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कब फायदेमंद हो सकता है बदलाव?

हर नौकरी बदलना नकारात्मक नहीं माना जाता। अगर आप अधिक वेतन वाली नौकरी में जाते हैं और इससे आपकी आय बढ़ती है, तो बैंक इसे सकारात्मक मानते हैं। ज्यादा वेतन आपकी कर्ज चुकाने की क्षमता मजबूत करता है और बैंक ज्यादा लोन देने को तैयार रहते हैं। खासकर जब बदलाव उसी पेशे में करियर ग्रोथ के लिए हो और आपके पास सैलरी स्लिप जैसे जरूरी दस्तावेज हों, तब यह आपके लोन स्वीकृति की संभावना को और बेहतर कर देता है।

सही समय पर करें आवेदन

वित्तीय विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि नौकरी बदलने के तुरंत बाद लोन न लें। नई नौकरी में कम से कम 6 महीने रुककर आवेदन करना बेहतर होता है। इस दौरान आपकी परिवीक्षा अवधि पूरी हो जाती है और बैंक स्टेटमेंट में स्थिर आय का रिकॉर्ड दिखने लगता है। अगर नई नौकरी से आय में बहुत बढ़ोतरी होती है तो अपवाद मिल सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img