- कार्यक्रम स्थल पर हुआ रिहर्सल, प्रशासन और पुलिस आलाधिकारी रहे मौजूद
- हाइवे पर सफाई अभियान और कैलाशी अस्पताल में बनाया सेफ हाउस
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे। वे कंकरखेड़ा मार्शल पिच पर होने वाले अस्पताल के भूमि पूजन को कराएंगे। के कार्यक्रम की पूर्ण रूप से तैयारी हो चुकी है। सोमवार सुबह प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैयारी में जुटे रहे। केंद्रीय श्रम और रोजगार व खेल मंत्री मनसुख मांडविया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की और जिलाधिकारी को अपने पास बुलाकर कार्यक्रम स्थल के आसपास रह गई कुछ कमियों को जल्द से जल्द उन्हें दूर करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम के दौरान कैलाशी अस्पताल को सेफ हाउस बनाया गया है।
आंबेडकर रोड स्थित मार्शल पिच पर मंगलवार को धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन करेंगे। अस्पताल पांच एकड़ (20240 स्क्वायर मीटर) में बनाया जा रहा है। अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था होगी। अस्पताल निर्माण की लागत 148 करोड़ रुपये है। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अस्पताल बनाने की मांग केंद्र सरकार से रखी थी, जिसे मंजूरी दे दी थी। अस्पताल के भूमि पूजन के लिए सभी विभागों की तैयारी जोरों पर चल रही थी। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा व एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर ही मौजूद हैं।
प्रशासन और पुलिस के उच्चधिकारी अन्य विभागों के लोगों से जानकारियां भी लेते रहे हैं। नगर निगम के लोगों द्वारा एनएच-58 पर जगह-जगह सफाई अभियान चलाया गया। नगर के कर्मचारियों ने कार्यक्रम स्थल के पास पड़े गोबर के ढेर व कुड़ियों को जेसीबी चलवाकर हटवाया और उनकी जगह मिट्टी डाली गयी। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए कार्यक्रम स्थल के पास पक्की सड़क का निर्माण किया गया है ताकि मुख्यमंत्री की गाड़ी कार्यक्रम के दौरान एनएच-58 से होती हुई डिफेंस एन्क्लेव कालोनी के अंदर से होती हुई सीधी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सके।
केंद्रीय मंत्री ने फ्लेक्स को लेकर जताई नाराजगी
केंद्रीय के श्रम और रोजगार व खेल मंत्री मनसुख मांडविया सोमवार दोपहर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास अस्पताल से संबंधित एक भी फ्लेक्स नहीं लगे दिखाई दिये देने पर नाराजगी जतायी। कहा कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ व उनके आसपास 500 से अधिक अस्पताल से संबंधित फ्लेक्स लगे होने चाहिए थे। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि शाम तक कार्यक्रम स्थल और आसपास बनी सड़कों अस्पताल संबंधित फ्लेक्स लगा दिए जाएंगे।
बीमित कर्मचारी व श्रमिकों को मिलेगा फायदा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीमित कर्मचारी व श्रमिकों को यहां पर अस्पताल बनने से बहुत फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में 100 बेड का कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल नहीं है। मेरठ, मुजफ्फरनगर व आसपास के जिले के लोगों को इस अस्पताल के बनने से काफी फायदा मिलेगा। इस अस्पताल के अंदर सभी हाईटेक जैसी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तैनात रहेंगी चिकित्सकों की चार टीमें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हवाई जहाज से गगोल स्थित हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से उनके काफिले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कटारिया के साथ-साथ चिकित्सकों का एक दल वेंटीलेटेड एंबुलेंस लेकर चलेगा। तीन एंबुलेंस ईएसआई हॉपिटल पर तैनात रहेंगी। उनके साथ ब्लड बैंक की एक वैन भी साथ चलेगी, जिसमें मुख्यमंत्री के ब्लड ग्रुप के रक्त के कई पैक भी उपलब्ध रहेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जहां-जहां जाएंगे,
वहां वेंटीलेटर लगी एंबुलेंस साथ रहेगी। चिकित्सकों की एक टीम साथ चलेगी। टीम के पास फर्स्ट ऐड का सामान और आवश्यक दवाइयां मौजूद रहेंगी। चिकित्सकों की चार टीमों को वीआईपी ड्यूटी में लगाया गया है। यदि आम जनता में किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होगी तो तुरंत चिकित्सकों की टीम उसका इलाज करेगी। यदि किसी की हालत गंभीर होगी तो उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जाएगा।