जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में कईं विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी। वहीं, सीएम योगी मंत्रिमंडल की मीटिंग के जरिए एक साथ सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। जिसमें आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक चुनावों के दृष्टिगत अहम दिशा-निर्देश दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे ताकि जल्द ही पीएम मोदी से लोकापर्ण कराया जा सके।
बीते दिन पीएम मोदी से मिले सीएम योगी
बता दें कि, बीते दिन यानि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार, संगठनात्मक चुनाव जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम से अप्रैल में नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय देने का अनुरोध भी किया।
नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी ने यूपी में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के साथ पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा की। बता दें, योगी शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होली के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में 6 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। वहीं, कुछ वर्तमान मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है तो कुछ के विभाग बदले जा सकते हैं। विस्तार में ओबीसी और दलित नेताओं को जगह देकर सपा के पीडीए को भी जवाब देने की कवायद हो सकती है।
भाजपा के सांगठनिक चुनाव के तहत जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष को भी चुना जाना है। चर्चा है कि पीएम ने इन सभी मुद्दों पर सीएम की राय जानी और अहम निर्देश दिए।