- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: जनपद में 28 मई से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी और इसके अंतर्गत पांच वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई जाएगीl मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि जनपद में 5.70 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि वैसे तो कोविड- काबू में है लेकिन दवा पिलाने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया – सभी चिकित्सा इकाइयों पर इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दो वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए मां-बाप को प्रेरित किया जाएगाl सीएमओ ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह बच्चों का पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं साथ ही शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण भी कराएं, यह बच्चों की तमाम बीमारियों से रक्षा करता है, नियमित टीकाकरण सत्रों के दौरान गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाए जाते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पूजा शर्मा ने बताया पल्स पोलियो अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया हैl उन्होंने बताया कि जो बच्चे अभियान में दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उनके लिए माप अप राउंड में दवा पिलाने की व्यवस्था की जाएगीl इस काम में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जाएगीl
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -