- वाणिज्य कर विभग की टीम ने शामली-थानाभवन में की छापेमारी
- शामली में दिल्ली दरबार, थानाभवन में रोटी बोटी रेस्टोरेंट पर छापेमारी
जनवाणी संवाददाता |
शामली: वाणिज्य कर विभाग की एसआइबी यूनिट बी सहारनपुर के ज्वाइंट कमिश्नर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली से वाणिज्य कर विभाग की टीमें शामली जिले में छापेमारी कर रही हैं। गुुरुवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शहर में दिल्ली रोड पर सिटी ग्रीन के पास दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। यहां पर टीम ने रेस्टोरेंट की सेल्स, स्टॉक, जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की।
टीम ने वहां से कई मुख्य दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। साथ ही रेस्टोरेंट संचालक को अपने कागजातों के साथ कार्यालय में पहुंचने को कहा गया है। वहीं थानाभवन में विभागीय टीम ने रोटी बोटी रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए जांच पड़ताल की। उधर, वाणिज्य कर विभाग की टीम की छापेमारी के बाद से शामली शहर में एक बार फिर से हड़कंप मच गया।
व्यापारियों ने फिर से अपनी दुकानें बंद कर दी। शाम सात बजे तक एकाएक 90 प्रतिशत बाजार बंद हो गया था और व्यापारी अपनी दुकानों के आसपास एक दूसरे से छापेमारी के बारे में जानकारी करते नजर आए थे।