जनवाणी संवाददाता |
कैराना: सेंट आरसी साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद कायर्क्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रबंध कायकारिणी का शुभआशीर्वाद प्राप्त किया।
मंगलवार को आरके इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विद्यालय के अविस्मरणीय पलों को याद किया। कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत रहें छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम विद्यालय के शिक्षा स्तर एवं अनुशासन तथा विद्वान अध्यापक-अध्यापिकाओं को कभी नहीं भुला सकते। विद्यालय प्रबंधक अरविंद दृष्टा एवं विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में ईमानदारी, लग्न एवं परिश्रम के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अमित गर्ग, आदित्य सिंह, लोकेन्द्र सिंह, प्रशांत शर्मा, विवेक चौहान, मोहित गर्ग, मीनाक्षी चौधरी, संध्या शर्मा आदि उपस्थित रहे।

