Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद की शपथ लेने पर नरेश बंसल को बधाई दी

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के शपथग्रहण पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं। नवनिर्वाचित सांसद राज्यसभा नरेश बंसल ने राज्यसभा के मुख्य हाॅल मे आयोजित नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसदो के शपथग्रहण समारोह मे प्रतिभाग किया। उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सभी नव निर्वाचित राज्य सभा सांसदों को उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा श्री एम वैंकैया नायडू ने शपथ दिलाई। श्री बंसल ने लगभग 12:10 बजे शपथ ली।उन्होंने हिन्दी मे शपथ ली।

नरेश बंसल ने कहा है कि वे अपने दायित्व को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और राज्य व देश हित मे कार्य करेंगे। उनका मंत्र सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास होगा। राज्य और केंद्र सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे। उत्तराखंड को केन्द्रीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, यही उनका प्रयास होगा। उन्होंने कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वह उस पर खरा उतरेंगे।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नेता सदन डा थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, वी मुरलीधरन, सांसद अजय भट्ट सहित अन्य सांसद व राज्य सभा के अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Smriti Irani: हरियाली तीज पर स्मृति ईरानी पहुंचीं कुमार विश्वास के घर, बेटी को दिया आशीर्वाद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

हरिद्वार में बड़ा हादसा: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img