जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सुनील सिंह ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय 8 माल एवेन्यू में पत्र प्रतिनिधियों से शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कई राजनैतिक दल अपने वोट बैंक सहेज कर रखने के लिए अंग्रेजों से भी बढ़ कर निकले। इन दलों ने अब तक न सिर्फ समाज में नफरत का बीज बोया बल्कि मुसालमान से हिंदू और हिंदू से मुसलमान को लड़वाकर अब तक सूबे में सत्ताधीश बने बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकदल का मानना है कि क्या सभी धर्म के लोग एक होकर सिर्फ भारतीय बन कर नहीं रह सकते हैं। ज़रा सोचिए अगर सभी के बीच मोहब्बत होगी तो वह हिंदुस्तान कितना खूबसूरत होगा। हम तरक्की की सीढ़ीयां चढ़ने लग जाएंगें, न जाने हमारे कितने विवाद खुद बखुद खत्म हो जाएंगें।
एकता सब चाहते हैं मगर कोशिशें कुछ लोग ही करते हैं। इस नफरत भरे तूफानी माहौल में मोहब्बत का चिराग जलाने के लिए लोकदल समान विचारधारा वाले दलों का तीसरा विकल्प बना कर सामाजिक समरसता और समभाव स्थापित करने का काम करेगा।