जनवाणी ब्यूरो |
उत्तर प्रदेश: आज शनिवार को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अयोध्या का दौरा किया। इस दौरना मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि, मैं कई दिनों से राम लला के ‘दर्शन’ करना चाहता था। आज, मैं यहां आकर खुश हूं, मैंने प्रार्थना की कि अगला कार्यकाल मोदी जी का हो बहुत अच्छा हो, असम और पूरा देश बहुत अच्छा हो। भारत के इतिहास में ये पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेगा ये ऐतिहासिक है।
https://x.com/ANI/status/1799376300781851091
हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस की कोई जवाबदेही नहीं है कि 10 साल बाद भी वे 100 तक क्यों नहीं पहुंच सके। आगे सीएम कहते है कि, मैं कांग्रेस में होता तो गांधी परिवार को जवाबदेह ठहराता। केवल यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे जवाबदेह नहीं हैं, कुछ लोग उस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं जो हार गई है।