Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatशराब कांड पर सीएम सख्त, एनएसए की कार्रवाई के निर्देश

शराब कांड पर सीएम सख्त, एनएसए की कार्रवाई के निर्देश

- Advertisement -
  • चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में शराब से छह लोगों की हो चुकी है मौत
  • भाजपा विधायक ने जहरीली शराब से मौत का बताया था कारण, सीएम को मामले से कराया था अवगत

मुख्य संवाददाता |

बागपत: जनपद के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भले ही चमरावल में छह मौतों का कारण शराब न मान रहे हो, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ घटना पर गंभीर हो गए हैं और कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने निर्देश दिए कि शराब पीने से हुई जनहानि की घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आवश्यकता पड़ने पर एनएसए की कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में बुधवार से शुक्रवार तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। परिजनों व ग्रामीणों ने शराब के सेवन से मौत का आरोप लगाया था। ग्रामीण जोर शोर से कह रहे थे कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, लेकिन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे थे।

जहरीली शराब से मौत को सिरे से नकार दिया था। मजदूर श्यामलाल की रिपोर्ट में भी शराब नहीं आने का दावा डीएम व एएसपी ने किया था। शुक्रवार को गांव में मुकेश पुत्र ओमदत्त की मौत भी शराब पीने से हुई थी। उसकी पत्नी ने साफ कहा था कि शराब पीने के बाद तबियत खराब हुई।

शराब कांड पर अधिकारी खामोश है और महज छापेमारी कर चंद लीटर शराब बरामद कर रहे हैं। कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ठोस कार्रवाई तो दूर की बात शराब से मौत की बात को ही स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जबकि शुक्रवार को गांव में पहुंचे भाजपा विधायक योगेश धामा ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा था कि उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। उनकी प्रमुख सचिव गृह से फोन पर वार्ता हुई है और मामले से अवगत कराया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ को भी अवगत करा दिया गया है। विधायक ने कहा था कि यह कोई स्वभाविक मौत नहीं है, यह जहरीली शराब से मौत हुई है। इसकी वह उच्चाधिकारियों से जांच कराएंगे और ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे। विधायक ने शराब कांड पर जनपद के अधिकारियों को लपेटे में लिया था। अब शराब पीकर मौत होने की बात को शासन ने भी माना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर सख्त रवैया अपना लिया है।

यूपी गर्वमेंट ट्वीटर पर जानकारी दी गई है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत व मेरठ में शराब पीने से हुई जनहानि की घटना में आबकारी विभाग व पुलिस को दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी को निर्देश दिए हैं कि सख्त कार्रवाई की जाए।

आवश्यकता पड़ने पर दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद अब अधिकारियों का एक्शन क्या होगा, यह देखना है? क्योंकि अब अधिकारियों की मजबूरी हो गई है कि उन्हें कार्रवाई करनी पड़ेगी जो अधिकारी अभी तक शराब की बात को नकार रहे थे अब वही शराब कांड में कार्रवाई करते हैं या नहीं? यह देखना है।

नहीं होने दिया जाएगा अन्याय: योगेश

भाजपा विधायक योगेश धामा का कहना है कि अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए ग्रामीणों की बात को अनसुना कर रहे थे, जोकि गलत है। मृतकों के परिजन व ग्रामीण जब जहरीली शराब पीने से मौत का दावा कर रहे हैं तो अधिकारियों को इस ओर कार्रवाई करनी चाहिए थी।

विधायक ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रकरण से सीएम व प्रमुख सचिव गृह को अवगत कराया था। ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता को हमेशा न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। विधायक ने कहा कि गांव में अचानक छह मौत होना कोई छोटी बात नहीं थी। वह स्वभाविक मौत नहीं है। वह जहरीली शराब से मौत हुई है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सीएम ने निर्देश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments