जनवाणी ब्यूरो |
उत्तर प्रदेश: आज शनिवार को अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में हवाई पट्टी बहुत छोटी थी। राज्य सरकार द्वारा 821 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के बाद , भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नए हवाईअड्डे को विकसित करने के लिए काम कर रहा है। आगे सीएम योगी ने कहा कि, नया हवाईअड्डा 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: On the inspection of Maryada Purushottam Shri Ram International Airport in Ayodhya, CM Yogi Adityanath says, "…We all know that the airstrip in Ayodhya was very small…After being provided 821-acre land by the state govt, the Airport Authority of India… pic.twitter.com/X0bwpPyBwV
— ANI (@ANI) December 2, 2023