- सीओ सदर कैंट के पहुंचने पर सोतीगंज में मचा हड़कंप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोतीगंज कबाड़ी बाजार में चोरी के वाहनों के कटान की सूचना मिलने पर सीओ सदर कैंट मौके पर पहुंची। उन्होंने दुकानों और कबाड़ियों का सत्यापन कराकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस के औचक निरीक्षण पर कबाड़ियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
सोतीगंज में चोरी के वाहनों के कटान फिर से शुरु होने की गोपनीय सूचना पर सदर पुलिस सक्रिय हो गई है। इसी संदर्भ में सीओ सदर कैं ट रुपाली राय दोपहर बाद चार बजे सदर थाना और रेलवे रोड पुलिस को साथ लेकर सोतीगंज कबाड़ी बाजार में दुकानों का निरीक्षण करने पहुंची। सीओ ने उन दुकानों की तलाशी करवाई जिनमें पूर्व में चोरी के पार्टस बेचे जाते थे।
सीओ ने सोतीगंज बाजार का निरीक्षण कर कबाड़ियों का सत्यापन करवाया। सीओ सदर कैंट रुपाली राय द्वारा क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर कबाड़ियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। उन्होंने सोतीगंज के दुकानदारों, कबाड़ियों को बुलाकर उनका सत्यापन कराया। सीओ ने सभी कबाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में चोरी के वाहनों का कटान और चोरी के पार्टस बेचे गये तो सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।
किसी भी सूरत में उसे बख्शा नहीं जायेगा। चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त और कटान करने वाले कबाड़ी जो जेल गये हैं और अब बाहर हैं उन पर पूरी निगरानी रखी जायेगी। अगर कोई भी कबाड़ी चोरी के वाहनों का कटान करता मिला। उस पर फिर से कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज में चोरी के वाहनों का कटान और उनके पार्टस बेचने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर इस काले साम्राज्य पर पूर्ण रोक लगा दी थी।
उस दौरान अधिकांश बड़े कबाड़ी हाजी गल्ला, मुरसलिम, राहुल काला, हाजी मुन्नन,इकबाल, मन्नू कबाड़ी जैसे दर्जनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल में डाल दिया था। उनकी बेनामी संपत्तियों को भी कुर्क कर कार्रवाई की गई थी। वहीं सीओ कैंट रुपाली राय का कहना है कि सोतीगंज में गाड़ियों के कटान का काम पूरी तरह से बंद है और सत्यापन भी इसके लिये ही कराया गया है।
माफियाओं की मदद करने वालों पर निगाहें
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उन कबाड़ियों पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं जो जेल गए शातिर कबाड़ियों की मदद कर रहे हैं। उनके लिये माहौल बनाने में लगे हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि मुरसलीम और मुन्नन चोरी के वाहन काटने के आरोप में जेल गए कबाड़ियों की मदद करने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है और बहुत जल्द इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।