जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: सांसद गिरीश चन्द ने ग्राम पंचायतों मे पंचायत भवनों के निर्माण की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य मानक के अनुसार हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा है कि हर गरीब को छत मिले इस के लिए अधिकारी पारदर्शी ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारी अच्छी तरह से कार्य कर रहे है।
बैठक की सह-अध्यक्षता कर रहे सांसद मलूक नागर ने कहा कि जिला बिजनौर के विकास को मजबूती से आगे बढाये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास अधिकारी इसको ध्यान मे रख कर कार्य करें। विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करें तथा उनका सहयोग व मार्गदर्शन लें।
डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनपद में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूरे मनोयोग व गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।