Monday, July 21, 2025
- Advertisement -

कन्टेनर ने बाइक को टक्कर मारी, दो महिलाओं को रौंदा, मचा हड़कंप

  • बीच सड़क पर शव पड़े होने से बनी जाम की स्थिति
  • मौके पर तहसीलदार, कोतवाल व पुलिस ने पहुंच कर व्यवस्था संभाली

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: नजीबाबाद-बिजनौर मार्ग पर नगर पंचायत जलालाबाद में पानी की टंकी के पास एक बेकाबू हीरो कंपनी के कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी , जिसमें बाइक पर बैठी दो महिलाएं नीचे गिर पड़ी और कंटेनर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।

जबकि बाइक चालक व 3 वर्षीय बच्ची दुर्घटना में बाल-बाल बच गए और उनकों हल्की चोट आयी। बाइक चालक व बच्ची को तहसीलदार व जलालाबाद चेयर पर्सन पति ने एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

40 1

सोमवार को दोपहर मौहल्ला मनसा कोटकादर थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर निवासी इरशाद उम्र 40 वर्ष पुत्र अब्दुल मजीद निवासी अपनी पत्नी आसमा उम्र 36 वर्ष, पुत्री फिजा उम्र 03 वर्ष व गुलशाना उम्र 40 वर्ष पत्नी दिलशाद के साथ अपनी बाईक 20 वाई 9831 पर नजीबाबाद से बिजनौर की तरफ जा रहे थे तभी जलालाबाद रोड पर दिल दहलाने वाली घटना घट गई जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जलालाबाद मार्ग पर कल्हेडी फाटक के पास इरशाद की बाइक के पीछे आ रहे एक हीरो कंपनी के कंटेनर संख्या यू के06 सीए 92 65 ने बाईक को भीषण टक्कर मार दी। जिसमें आसमा व गुलशाना बाइक से नीचे गिर गई और कंटेनर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया जिसके चलते दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, तथा इरशाद व उसकी पुत्री फिजा को हल्की चोट आयी।

जिसे चेयर पर्सन पति लियाकत अंसारी व तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। वहीं बीच सड़क पर दोनों महिलाओं के शव होने के कारण दोनों और के वाहनों का आवागमन प्रभावित होने से जाम की स्थिति बनी रही।सूचना पर पहुंचे कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह,जलालाबाद चौकी प्रभारी राजीव शर्मा,एसआई प्रवीण कुमार,यश वीर मालिक आदि पुलिस टीम ने मृतक आसमा व गुलशाना के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवागमन सुचारू कराया।

उधर घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किरतपुर पुलिस को सूचित किया जिसके चलते कंटेनर चालक को वाहन सहित किरतपुर क्षेत्र में हिरासत में ले लिया। कंटेनर चालक का नाम विशाल कुमार सिंह पुत्र देवराज सिंह निवासी जिबाई सदीम थाना कैमरी जनपद रामपुर बताया गया हैं। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img